मुलायम सिंह यादव ने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को ठाकुरों, निषाद (मछुआरों/मल्लाहों) और कुर्मी समुदाय को चारा फेंकने की कोशिश की है। मुलायम ने राज्यसभा के लिए सात और विधान परिषद के लिए आठ सहित कुल 15 नॉमिनेशन में ठाकुर समुदाय के चार लीडरों को नॉमिनेट किया।
सोमवार को बागडोगरा से स्पाइजेट की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचते ही सर्वेश की पत्नी अनीषा(बदले हुए नाम) वॉशरूम गई और वहां से गायब हो गई। कपल को दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट पकड़नी थी, अनीषा अपना पर्स व फोन अपने पति को पकड़ाकर वॉशरूम गई और लौटी ही नहीं।
थाइलैंड में एक टूरिस्ट की सेक्स दौरान जान चली गई। शायद वह सेक्स को युद्ध की तरह ले रहा था। 22 साल के एक ट्रांससेक्शुअल एस्कॉर्ट के साथ वह सेक्स कर रहा था। सेक्स दौरान ही उसने अपने सिर को दीवार पर जोर से मारा। चोट इतनी गंभीर लगी कि उसकी जान चली गई। इस विदेशी का शव रविवार सुबह उसके रिजॉर्ट के कमरे में मिला। उसने अपना रिजॉर्ट थाईलैंड के सिटी ऑफ पचाया में ईस्टर्न गल्फ कोस्ट पर ले रखा था।
ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका नाम न तो पनामा पेपर्स में आया है और न ही उनके बेड से नोटों का जखीरा बरामद हुआ है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें इनकम टैक्स विभाग के नोटिस का सामना करना पड़ता है। मुंबई स्थित मार्केट मैनेजर अरुण कपूर बताते हैं, 'मेरी मां सीनियर सिटिजन हैं और अपने टैक्स को नियम से अदा करती हैं। लेकिन उन्हें पिछले दिनों 2014-15 में टैक्स रिटर्न फाइल न करने पर नोटिस का सामना करना पड़ा।' दिल्ली स्थित फाइनैंस प्रफेशनल वरुण सहाय को फ्लैट खरीदने पर टीडीएस न कटवाने पर नोटिस झेलना पड़ गया। ऐसे ही 10 कारण हैं, जिनसे असावधान रहने पर किसी भी वक्त आपको नोटिस का सामना करना पड़ सकता है।
एनडीए के सत्ता में आने के बाद से पिछले दो साल में संसद के दोनों सदनों के समीकरणों, कामकाज में कई बदलाव देखने को मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को जवाब देने या उस पर पलटवार करने का जिम्मा कुछ भरोसेमंद वरिष्ठ मंत्रियों को सौंपा रखा है और खुद को सदन में कभी-कभार भाषण देने तक सीमित रखा है।
मॉरीशस के साथ टैक्स ट्रीटी में कमियों को दूर करने के बाद अब केंद्र सरकार साइप्रस के साथ भी ऐसा ही करने जा रही है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि साइप्रस के साथ डबल टैक्सेशन अवॉयडेंस ट्रीटी में संशोधन करने को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है।
No comments:
Post a Comment