गया पुलिस के घंटों दबाव बनाने का असर आखिरकार JDU विधायक मनोरमा देवी पर हुआ। JDU विधायक ने मंगलवार की सुबह पुलिस को अपने आरोपी बेटे रॉकी यादव के छुपे होने की जगह के बारे में बताया, जिसके कुछ देर बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद रॉकी ने कहा था, मां के कहने पर उसने आत्मसमर्पण किया है।
उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार की विश्वासमत पर वोटिंग पूरी हुई। सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आ रही है कि फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत ने विश्वास मत हासिल कर लिया। रावत को 34 मत मिले, वहीं कांग्रेस विधायक रेखा आर्य ने बीजेपी को वोट दिया। बीजेपी विधायक भीमलाल आर्य ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गांगुली इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि धोनी 2019 के 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। फिलहाल क्रिकेट प्रशासक की भूमिका निभा रहे गांगुली ने इस काम के लिए विराट कोहली के नाम का समर्थन किया है।
रोडरेज में अपने 19 साल के बेटे को खोने के बाद आदित्य सचदेवा के पिता श्याम सुंदर सचदेवा बदहवास हैं। वह रो रोकर बेहाल हो चुके हैं। रोते-रोते ही वह कहते हैं,'वह (रॉकी) छह महीने जेल में रहकर वापस आ जाएगा। उसे फांसी पर लटका दो...न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी।'
रिटेलर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएओआई) कथित तौर पर मार्केटप्लेस मॉडल के नियम तोड़ने के मामले में एमेजॉन, पेटीएम और फ्लिपकार्ट के खिलाफ ईडी से जांच करवाने की मांग करेगी। असोसिएशन जल्दी ही फाइनैंस मिनिस्टर अरुण जेटली से मुलाकात करेगी
No comments:
Post a Comment