NCR के बड़े बिल्डरों में से एक सुपरटेक का एक 100 करोड़ का प्रॉजेक्ट यमुना एक्सप्रेस वे पर टाउनशिप बसाने का चल रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के दो CEO के आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद इस प्रॉजेक्ट पर रोक लगा दी है। बिल्डर ने एक फर्जी पत्र के माध्यम से प्लान रिवाइज करवाया।
जापान में इंटरनैशनल चोरों के गिरोह ने नकली एटीएम कार्ड की मदद से करीब 90 करोड़ रुपये चुरा लिए। देश भर के 1400 एटीम में रविवार की सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे के बीच देशभर के कन्वीनियंस स्टोर्स ये रकम निकाली गई। इस गिरोह ने फर्जीवाड़ा करके 1.44 अरब येन (करीब 90 करोड़ रुपए) निकाले हैं।
गुवाहाटी के खानपाड़ा मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी, एनडीए के शासन वाले राज्यों के चीफ मिनिस्टर और यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर्स सहित सार्क देशों के डिप्लोमैट शामिल होंगे। समारोह में सोनोवाल सहित 11 मिनिस्टर शपथ ले सकते हैं।
फिलीपीन्स के निर्वाचित राष्ट्रपति ने कैथलिक चर्चों पर बुरी तरह से हमला बोला है। उन्होंने कैथलिक चर्चों को पाखंड का अड्डा कहा है। रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि उनके चुनावी कैंपेन की बिशपों ने नींदा की थी। रोड्रिगो ने कहा कि बिशपों ने लोगों से सरकार का पक्ष लेने की अपील की थी। 9 मई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में रोड्रिगो को बड़ी जीत मिली थी।
NCR के बड़े बिल्डरों में से एक सुपरटेक का एक 100 करोड़ का प्रॉजेक्ट यमुना एक्सप्रेस वे पर टाउनशिप बसाने का चल रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के दो CEO के आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद इस प्रॉजेक्ट पर रोक लगा दी है। बिल्डर ने एक फर्जी पत्र के माध्यम से प्लान रिवाइज करवाया।
जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के आगामी दौरों के लिए सोमवार को घोषित हुई टीम में कुछ नए चेहरों ने भी जगह बनाई। हम इनमें से उन पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया के नए 'पांडव' साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इन 'पांडवों' की खासियतें-
No comments:
Post a Comment