उत्तर कोरिया जल्द ही एक और परमाणु धमाका कर सकता है। अमेरिका के एक थिंक टैंक ने नॉर्थ कोरिया के परमाणु परीक्षण वाली जगह के सैटलाइट फोटो के हवाले से यह कहा है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटीज स्कूल ऑफ अडवांस इंटरनैशनल स्टडीज की तरफ से चलाई जाने वाली '38 नॉर्थ' वेबसाइट ने इस बात की आशंका जताई है।
पश्चिम बंगाल की जादवपुर विश्वविद्यालय में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम' की स्क्रीनिंग को लेकर शुक्रवार से शुरू हुआ विवाद बढ़ता दिख रहा है। शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के. एन. त्रिपाठी ने इस विवाद में दखल देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय तेजी से 'अशांति के एक केंद्र' के रूप में तब्दील हो रहा है और अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
केंद्र और उत्तर प्रदेश के बीच पानी वाली ट्रेन पर तीन दिनों की राजनीति के बाद CM अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य में सूखे की स्थिति पर चर्चा के लिए PM मोदी से मुलाकात की। PM मोदी ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को सूखे के हालात पर चर्चा के लिए शनिवार को नई दिल्ली बुलाया है।
अगर आप बाइक चलाने के शौकीन हैं, तो पूरी संभावना है कि आप रॉयल एनफील्ड के भी दीवाने होंगे। अब आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स और भी बेहतर अवतार में नजर आएंगी। इसकी पैरंट कंपनी आयशर मोटर्स ने इसके लिए 600 करोड़ निवेश करने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment