सुप्रीम कोर्ट उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के केंद्र सरकार के फैसले की समीक्षा करेगा। साथ ही वह स्पीकर के उस फैसले की भी समीक्षा करेगा जिसमें विधायकों की सदस्यता बर्खास्त कर दी गई थी और उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया था।
उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत के पास होने के जश्न के साथ ही कांग्रेस के खेमे में राष्ट्रपति के लिए नाराजगी की बातें भी चल रही हैं। मार्च में केंद्र सरकार के पर्वतीय प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले की सिफारिश पर मुहर लगाने के लिए कांग्रेस के कई नेता नाराज भी हैं।
गुजरात पुलिस में सब इंस्पेक्टर चंद्रकला जडेजा पर आरोपियों को जल्द छोड़ने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। ऑडियो क्लिप सुनने के बाद जडेजा के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जडेजा को जांच चलने तक शहर के पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया है...
कन्जयूमर गुड्स, रियल एस्टेट और फर्नीचर उद्योग से जुड़े गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज का कहना है कि कई राज्यों में बीफ और शराब पर बैन से इकॉनमी को नुकसान हो रहा है। 2 खरब रुपये की अनुमानित कीमत वाले गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन ने यह बातें बुधवार को कहीं।
No comments:
Post a Comment