ऊंची जाति के पड़ोसियों ने जब बापुराव की पत्नी को अपने कुएं से पानी नहीं लेने दिया तो उन्होंने अपना ही कुआं खोद डाला, 40 दिनों के भीतर उसमें से पानी निकलने लगा। आज गांव के सभी दलित इस कुएं से पानी लेते हैं...
गुजरात दंगों में 'भूमिका निभाने वाले' हिंदू नेताओं और कथित 'मुस्लिम विरोधियों' को टारगेट करने के एवज में अच्छी रकम और साउथ अफ्रीका में नौकरी की पेशकश की गई थी। भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के अंजेडे को अंजाम देने के लिए D-कंपनी नए 'रंगरूटों' की भर्ती में इस तरह के प्रलोभन दिया करती थी।
कुछ वक्त पहले तक अलवर के कारोबारी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के नाम को साझा करने को पना सौभाग्य मानते थे और लोगों का उनकी ओर आकर्षण उन्हें पसंद था। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उनका नाम पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री के मामले में खींचे जाने के बाद से वह परेशान हैं।
कनाडा के मेनिटोबा प्रांत में हर साल सर्दियां शुरू होने से पहले हजारों की तादाद में सांप जमा होते हैं। ये सांप यहां 8 महीने तक रहते हैं और गर्मी आने पर चले जाते हैं। यहां ठहरने के दौरान कमरे भर बराबर जगह में हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए इन सांपों का पूरा ध्यान सेक्स और प्रजनन पर होता है।
दुनिया भर में रेत की मांग आसामन छू रही है। निर्माण में आई अभूतपूर्व तेजी और खनन की जरूरतों के कारण हर कहीं रेत की मांग काफी बढ़ गई है। रेगिस्तान में बसे दुबई को जहां रेत का आयात करना पड़ रहा है, तो वहीं चीन ने पिछले 4 साल में इतना रेत खर्च कर दिया जितना कि अमेरिका ने पिछले 100 साल में भी नहीं किया।
दुनिया भर में रेत की मांग आसामन छू रही है। निर्माण में आई अभूतपूर्व तेजी और खनन की जरूरतों के कारण हर कहीं रेत की मांग काफी बढ़ गई है। रेगिस्तान में बसे दुबई को जहां रेत का आयात करना पड़ रहा है, तो वहीं चीन ने पिछले 4 साल में इतना रेत खर्च कर दिया जितना कि अमेरिका ने पिछले 100 साल में भी नहीं किया।
अगर आप बाइक चलाने के शौकीन हैं, तो पूरी संभावना है कि आप रॉयल एनफील्ड के भी दीवाने होंगे। अब आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स और भी बेहतर अवतार में नजर आएंगी। इसकी पैरंट कंपनी आयशर मोटर्स ने इसके लिए 600 करोड़ निवेश करने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment