इंटरपोल ने पठानकोट में आतंकी हमले के आरोपी और जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस इन दोनों के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमलों में शामिल होने के सिलसिले में जारी किया गया है।
भारत में कश्मीर के गलत नक्शे के खिलाफ कानून बनाने के लिए प्रस्तावित बिल से पाकिस्तान बिल्कुल तिलमिला गया है और उसने संयुक्त राष्ट्र (UN) में गुहार लगाई है। पाकिस्तान ने मंगलवार को इसे 'अंतरराष्ट्रीय कानून' का उल्लंघन करार देते हुए UN से दखल देने की मांग भी की है।
नगर निगमों के 13 सीटों पर उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए खासे चौंकाने वाले रहे हैं। पार्टी ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया था, लेकिन उसे मात्र पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। बीजेपी के लिए तो चुनाव का रिजल्ट निराशाजनक रहा, क्योंकि तीनों निगमों के उसका शासन था।
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि सने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दिवंगत शोध छात्र रोहित वेमुला के भाई को अनुकंपा के आधार पर जो नौकरी की पेशकश की थी, उसमें उन्होंने कोई रुचि नहीं जताई।
आईपीएल की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मालिक और सुपरस्टार शाहरुख खान शायद अपनी टीम को प्लेऑफ में जाते हुए न देख पाएं क्योंकि उनके कार्यालय ने शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल में एक स्वीट और आठ कमरों की मांग की थी लेकिन होटल ने कमरे न होने की वजह से एक भी कमरा देने से इनकार कर दिया।
कच्चे तेल की कीमतों में निकट भविष्य में बढ़ोतरी का गोल्डमैन सैक्स का अनुमान एकदम सही साबित हुआ है। मंगलवार को अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। सप्लाइ में दिक्कतों के चलते कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त का यह दौर देखा गया है।
आईपीएल की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मालिक और सुपरस्टार शाहरुख खान शायद अपनी टीम को प्लेऑफ में जाते हुए न देख पाएं क्योंकि उनके कार्यालय ने शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल में एक स्वीट और आठ कमरों की मांग की थी लेकिन होटल ने कमरे न होने की वजह से एक भी कमरा देने से इनकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment