राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मालेगांव धमाकों के केस में शुक्रवार को NIA के स्पेशल कोर्ट में दूसरी चार्जशीट फाइल कर दी। जानकारी के मुताबिक, इस चार्जशीट में मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को क्लीन चिट दी है और लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित के खिलाफ मकोका (MCOCA) की धाराएं हटा ली गई हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मानहानि के केस में जेल जाने का प्रावधान बना रहेगा। कोर्ट ने कहा है कि आपराधिक मानहानि के लिए तय IPC की धाराएं 499 और 500 रद्द नहीं होंगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने आपराधिक मानहानि के प्रावधान को चुनौती दी थी। इस कानून के तहत दोषी पाए जाने पर 2 साल की सजा का प्रावधान है।
एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए चीन ने भारत के साथ लगी अपनी सीमा की सुरक्षा करने वाली तिब्बत सैन्य कमान को पीएलए के जमीनी बलों के तहत शामिल कर दिया और उसका स्तर उन्नत कर दिया। चीन ने कहा है कि यह कमान 'भविष्य में किसी सैन्य युद्धक अभियान' को भी हाथ में ले सकती है। सरकारी ग्लोबल टाइम्स के पहले पन्ने पर छपी रिपोर्ट में कहा गया, 'चीन ने तिब्बत सैन्य कमान (टीएमसी) का स्तर ऊंचा कर दिया है।'
दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार से छात्रों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को तत्काल समाप्त करने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि वह विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक कार्रवाई को चुनौती देने वाली उनकी रिट याचिकाओं पर तभी सुनवाई करेगा, जब वे आंदोलन खत्म करेंगे।
बाजार नियंत्रक सेबी शेयर बाजार में ब्लैक मनी पर अंकुश लगाने की कोशिशों के तहत पार्टिसिपेटरी नोट्स के लिए और कड़े नियमों पर विचार कर रहा है। दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स के मुकाबले पी-नोट्स के जरिए निवेश करने वालों की पहचान ज्यादा छिपी रहती है।
No comments:
Post a Comment