महाराष्ट्र के वर्धा में सेना के सबसे बड़े हथियार डिपो में लगी भयंकर आग में भारी जान-माल के नुकसान की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 2 अफसर समेत 15 डीएससी के जवानों की मौत हो गई है। करीब 19 जवान घायल बताए जा रहे हैं।
जाट हिंसा के दौरान मुरथल में महिलाओं के साथ दुराचार हुआ था। यह बात प्रकाश सिंह कमिटी ने मुरथल में सुखदेव ढाबे के मालिक अमरीक सिंह के बयान के आधार पर कही है। सोमवार को मुरथल केस की पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ऐमिकस क्यूरी ने यह दावा किया है।
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) भले ही अब तक भारत में अपने पैर नहीं जमा सका हो, लेकिन भारत सरकार और इसकी खुफिया एजेंसियों की नजर इसके कम से कम 400-500 हितैषियों पर है। एजेंसियों का मानना है कि ये लोग IS की विचारधारा से प्रभावित हैं और उसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।
दिल्ली की पावर रेग्युलेटर अथॉरिटी ने सोमवार को निर्धारित समय से ज्यादा कटौती और वितरण कंपनियों द्वारा समय पर उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान न करने के लिए उपभोक्ताओं को मुआवजा देने का फैसला लिया है। कंपनियों पर 100 रुपए प्रति घंट के हिसाब से फाइन लग सकता है।
अगुस्टा हेलिकॉप्टर डील में भ्रष्टाचार के आरोपों पर भारत सरकार रक्षा सामान बनाने वाली इटली की कंपनी फिनमेक्कानिका को ब्लैक लिस्ट करने जा रही है। इस बीच, कंपनी ने धमकी दे डाली कि वह भारत में अपने कारोबार पर पुनर्विचार करेगा।
10 हजार रन पूरे कर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कुक ने कामयाबी का नया कीर्तिमान छू लिया। देखें किन क्रिकेटरों के क्लब में हुआ कुक का प्रवेश...
निसान की नई स्पोर्ट्सकार, 2017 जीटी-आर निज्मो ना केवल बेहद दमदार है, बल्कि अपने लुक और परफॉर्मेंस के हिसाब से भी बेहद शानदार है। कंपनी ने जर्मनी में इसे दुनिया के सामने पेश किया। यह सुपरकार आपके दिल को ना केवल बहुत भाएगी, बल्कि इसकी काबिलियत पर भी आप खुद को फिदा होने से रोक नहीं सकेंगे।
No comments:
Post a Comment