मेष (Aries): दिन की शुरुआत कुछ इस तरह से होगी कि आप ऊर्जा और उत्साह का अनुभव करेंगे। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद रहेगा। जिह्वा पर संयम रखें।
वृषभ (Tauras): आपके मन की दुविधापूर्ण स्थिति से आप असंतुष्ट रहेंगे। सर्दी-खांसी, कफ या बुखार का उपद्रव हो सकता है। धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च हो सकता है। स्वजनों से वियोग होगा। परंतु मध्याह्न के बाद कुछ अनुकूलता रह सकती है।
मिथुन (Gemini): आज आपको मित्रों से लाभ होगा। नए मित्र बन सकते हैं, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध हो सकते हैं। अपेक्षा से अधिक धनलाभ होगा। प्रवास या पर्यटन का आयोजन हो सकता है।
कर्क (Cancer): आज दिन की शुरुआत में शारीरिक और मानसिक रूप से व्याकुलता और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। क्रोध की मात्रा अधिक रहने से किसी के साथ मनदुःख भी हो सकता है। परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा।
सिंह (Leo): परिवार और व्यवसायिक क्षेत्र में आज का दिन अच्छी तरह से बीतेगा। कार्य का बोझ बढ़ने से स्वास्थ्य में कुछ शिथिलता रह सकती है। मध्याह्न के बाद स्वास्थ्य में सुधार होगा। मित्रों के मिलने से आनंद होगा।
कन्या (Virgo): आज का आपका मन गहन चिंतनशक्ति और रहस्यमय विद्याओं के प्रति आकर्षित होगा। आज सोच-समझकर बोलें, जिससे किसी के साथ विवाद या मनदुःख न हो। मध्याह्न के बाद प्रवास का आयोजन हो सकता है।
तुला (Libra): आप सामाजिक और बाह्य क्षेत्रों में प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे। प्रिय पात्र मिलने से आपका मन पुलकित होगा। दांपत्यजीवन में सुख और संतोष का अनुभव हो सकता है। संभवतः प्रवास टालें।
वृश्चिक (Scorpio): आज का आपका दिन बहुत आनंदमय बीतेगा। आप व्यवसाय या व्यापार के कार्य में व्यस्त रहेंगे और उससे आपको लाभ भी होगा। सामाजिक क्षेत्र में आप के कार्य की प्रशंसा होगी।
धनु (Sagittarius): प्रातःकाल में आप शारीरिक और मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव कर सकते हैं। कार्य के लिए कुछ अधिक ही भागदौड़ मची रहेगी और परिश्रम की तुलना में प्राप्ति अल्प होने की भी आशंका। आर्थिक लाभ होगा।
मकर (Capricorn): अधिक भावनाशील, संवेदनशील न बनें तो बेहतर। जलाशय, जमीन-जायदाद के दस्तावेज आदि से आज दूर ही रहें। कुछ मानसिक अस्वस्थता रह सकती है, इसलिए स्वास्थ्य संभालें और साथ में जिद्दी व्यवहार भी टालें।
कुंभ (Aquarius): आपको नए कार्य करने की प्रेरणा अवश्य मिलेगी, परंतु विचारों में शीघ्र परिवर्तन आने के कारण महत्वपूर्ण कार्यों में अंतिम निर्णय न ही लें तो बेहतर होगा। लेखनकार्य के लिए दिन अच्छा है।
मीन (Pisces): आज धन का खर्च अधिक हो जाने से आपका मन व्यग्र रहेगा। मनमुटाव और तनाव के प्रसंग न बनें इसका ध्यान रखते हुए आप अपनी वाणी पर संयम रखें। आर्थिक विषयों में भी संभलकर चलने की गणेशजी सलाह देते हैं।(बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment