प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामाबाद से किसी भी तरह के आतंकवाद पर पूरी तरह रोक लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक संबंध 'वास्तव में बहुत ज्यादा ऊंचाइयों पर पहुंच' सकते हैं, बशर्ते पाकिस्तान 'अपनी ही बनाई हुई' आतंकवाद की बाधा को हटा दे बेशक वह राज्य प्रायोजित हो या सरकार से अलग।
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर पिछले कुछ दिनों से जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली पर इस मुद्दे पर कुछ कहा है। पीएम ने कहा कि राजन को इस पद पर फिर से नियुक्त करने का फैसला प्रशासन का होगा और मीडिया की इसमें रुचि नहीं होनी चाहिए।
आप भी अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की हसरत रखते हैं तो शायद चंद सवाल आपके लिए इसका जरिया बन सकते हैं। केंद्र की मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर एक ऑनलाइन क्विज शुरू किया गया है। आप 5 मिनट में अगर सरकारी कामकाज से जुड़े 20 सवालों के जवाब दे देते हैं तो शायद PM से मिलने की आपकी ख्वाहिश पूरी हो जाए।
साउथ-वेस्ट चीन में बुरी तरह से उपेक्षित एक पहाड़ी गांव की तस्वीर सामने आई तो लोगों का दिमाग चक्कर खा गया। इस तस्वीर के बाद साउथ-वेस्ट चीन के अधिकरारियों ने वहां मदद पहुंचाने का संकल्प लिया है। यहां बच्चे उस रास्ते से स्कूल पहुंचने पर मजबूर हैं जिसे देखते ही मौत की याद सताने लगे। शिचुआन प्रांत में अटुलेर गांव के बच्चे बैगपैक लिए 800 मीटर खड़े चट्टानों पर चढ़ाई करते हैं।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने खेल से कई लोगों को अपना मुरीद बनाते जा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और शानदार तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम का कहना है कि अगर उन्हें विराट कोहली को गेंदबाजी करनी होती तो उन्हें टेंशन होती।
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की कार बलेनो की 75,419 कारें वापस बुलाई हैं ताकि उनके एयरबैग और ऑयल फिल्टर में आ रही दिक्कतों को सुधारा जा सके। फिल्टर की समस्या को ही दुरुस्त करने के लिए कंपनी ने कॉम्पैक्ट सीडान सेगमेंट स्विफ्ट डिजायर की भी 1,961 कारें वापस मंगाई हैं।
No comments:
Post a Comment