एक सप्ताह से ज्यादा समय से खाली पड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रेजिडेंट की कुर्सी पर शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर का विराजमान हो गए। रविवार सुबह बोर्ड की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM)में सर्वसम्मति से ठाकुर को बोर्ड का नया प्रेजिडेंट चुना गया। शनिवार शाम 5 बजे तक प्रेजिडेंट पोस्ट के चुनाव के लिए नामांकन भरे जाने थे, लेकिन अनुराग ठाकुर को छोड़ किसी और ने नामांकन नहीं भरा। इससे यह साफ हो गया थाकि ठाकुर ही बोर्ड के अगले प्रेजिडेंट होंगे।
नेहरू-गांधी की छवि वाले नेताओं से हटकर दूसरी शख्सियतों को राष्ट्रीय नायकों की कतार में लाने की मोदी सरकार की योजना के तहत बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए गृह मंत्रालय के अंतर्गत एक राष्ट्रीय कमिटी का भी गठन किया गया है, जो ऐसे पांच और नायकों को इसके लिए चिन्हित करेगा।
हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान हिंसा की जांच के लिए बनी प्रकाश कमिटी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने अहम खुलासे किए हैं। प्रकाश सिंह ने कहा है कि हिंसा में लापरवाही बरतने के लिए दोषी अफसरों और पुलिसवालों की जांच करने के दौरान उनपर काफी दबाव डाला गया था।
एक सप्ताह से ज्यादा समय से खाली पड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रेजिडेंट की कुर्सी पर शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर का विराजमान हो गए। रविवार सुबह बोर्ड की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM)में सर्वसम्मति से ठाकुर को बोर्ड का नया प्रेजिडेंट चुना गया। शनिवार शाम 5 बजे तक प्रेजिडेंट पोस्ट के चुनाव के लिए नामांकन भरे जाने थे, लेकिन अनुराग ठाकुर को छोड़ किसी और ने नामांकन नहीं भरा। इससे यह साफ हो गया थाकि ठाकुर ही बोर्ड के अगले प्रेजिडेंट होंगे।
No comments:
Post a Comment