पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने भारत पर आतंकी हमले करवाने के लिए नई तरकीब ढूंढ निकाली है! इसने जैश के दो खतरनाक गुटों को आपस में इस बात के लिए 'भिड़ा' दिया है कि दोनों में से कौन भारत पर बड़ा आतंकी हमला कर सकता है। ये संगठन हैं, जैश ए मोहम्मद और जैश उल हक।
एक शहर जो मृत राष्ट्रपतियों (लिंकन, जेफर्सन, वॉशिंगटन आदि) के स्मारकों से भरा है। इस सिटी में मृत सैनिकों (अर्लिंग्टन, वियतनाम, कोरियन आदि) के भी स्मारक हैं। इस शहर का नाम है वॉशिंगटन डीसी। यदि कुछ 'बदनाम' राजनेताओं को छोड़ दिया जाए तो वॉशिंगटन डीसी में शायद ही कोई राष्ट्रपति रहना पसंद करता है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि चीन का इकॉनमिक स्लोडाउन वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए 'बड़ा रिस्क' है।इसका सार्क देशों पर बहुत बुरा असर होगा।राजन ने बताया कि नेगेटिव ग्लोबल फैक्टर्स से भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए चार उपाय किए गए हैं।
भारत तीर्थस्थलों का अद्भुत देश है। शायद ही दुनिया का कोई अन्य देश होगा जहां धर्म से जुड़े इतने अधिक और सर्वमान्य तीर्थस्थान होंगे। दिलचस्प बात यह है कि इनमें बहुसंख्यक हिंदू धर्म के साथ-साथ अन्य धर्मों के भी पवित्र स्थल शामिल हैं।
हम यहां प्रस्तुत कर रहे हैं ऐसे ही कुछ प्रमुख तीर्थस्थलों को। बहुत हद तक संभव है कि आप धर्म में यकीन न रखते हों, लेकिन फिर भी भारत आने वाले या यहां रहने वालों को कम से कम एक बार यहां ज़रूर जाना चाहिए। कौन से हैं वे तीर्थ स्थल जानते हैं आगे की स्लाइड्स में...
खिलाड़ियों की फिटनेस पर उठे सवालों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पाक आर्मी के जवानों को ही धूल चटा दी। पाकिस्तान मिलिटरी अकेडमी (पीएमए), काबुल में गुरुवार को पाकिस्तान टीम और आर्मी के बीच रस्साकशी का मुकाबला हुआ तो जवानों को हार का सामना करना पड़ा गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम आर्मी कैंप में ट्रेनिंग ले रही है।
खिलाड़ियों की फिटनेस पर उठे सवालों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पाक आर्मी के जवानों को ही धूल चटा दी। पाकिस्तान मिलिटरी अकेडमी (पीएमए), काबुल में गुरुवार को पाकिस्तान टीम और आर्मी के बीच रस्साकशी का मुकाबला हुआ तो जवानों को हार का सामना करना पड़ा गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम आर्मी कैंप में ट्रेनिंग ले रही है।
No comments:
Post a Comment