राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आंतरिक सर्वे में खुलासा हुआ था कि गुजरात में बीजेपी की पकड़ मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में ढीली पड़ रही है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संकट को टालने के लिए 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय हो गई।
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टीे (AAP) के लिए 'लिटमस टेस्ट' माने जा रहे एमसीडी के 13 वार्डों पर हुए उपचुनाव में AAP ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन उसे विधानसभा चुनावों के मुकाबले नुकसान हुआ है। विधानसभा चुनाव में इन 13 में से 12 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी ने जबर्दस्त बढ़त हासिल की थी।
पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने के लिए यूपीए की सरकार ने साल 2010 में जैश-ए-मोहम्मद के जिस आतंकी शाहीद लतीफ को रिहा किया था, उसी ने पीठ में छुरा भोंकते हुए पठानकोट में एयरफोर्स के बेस पर हमला किया। लतीफ इस साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों का चीफ हैंडलर था।
असम में केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अगुआई में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने के चुनाव विश्लेषकों के अनुमान के बाद मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में भी छोटे-मोटे फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से कैबिनेट में फेरबदल की संभावनाएं जताई जा रही थीं और अब बीजेपी में भी यह चर्चा है कि सोनोवाल के जाने के बाद कुछ विभागों में बदलाव हो सकता है।
सर्वें में शामिल ज्यादातर लोगों ने माना कि रघुराम राजन को आरबीआई गवर्नर के तौर पर एक और कार्यकाल मिलना चाहिए। पोल में शामिल 9,168 रीडर्स में से 69 पर्सेंट लोगों ने राजन को 10 में से 10 नंबर दिए। वहीं 87 पर्सेंट लोगों ने कहा कि वह राजन को एक बार फिर गवर्नर के तौर पर देखना चाहते हैं।
सर्वें में शामिल ज्यादातर लोगों ने माना कि रघुराम राजन को आरबीआई गवर्नर के तौर पर एक और कार्यकाल मिलना चाहिए। पोल में शामिल 9,168 रीडर्स में से 69 पर्सेंट लोगों ने राजन को 10 में से 10 नंबर दिए। वहीं 87 पर्सेंट लोगों ने कहा कि वह राजन को एक बार फिर गवर्नर के तौर पर देखना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment