बिहार में BJP की हुई दुर्गति और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी जब मीडिया से बात करने पहुंचे, उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं किया। नीतीश-लालू गठबंधन की सरकार पिछले साल नवंबर में सत्ता में आई। राहुल ने उस वक्त इस प्रचंड जीत को 'भाईचारा' कहा और सिर्फ यही बोले कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की अपील ध्यान से सुननी चाहिए।
अमित शाह और राहुल गांधी के लिए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों ने एक ही सबक दिया है। अगर गलतियों से सीखेंगे तो सियासत में बड़ा फायदा मिलेगा। बिहार में BJP के धूल चाटने के बाद शाह में बदलाव आया। वहीं, कांग्रेस की एक के बाद एक हारों के बाद भी राहुल में कोई बुनियादी बदलाव नहीं आया।
असम में बीजेपी की बड़ी जीत में परदे के पीछे से भूमिका निभाने में रजत सेठी सबसे अहम किरदारों में रहे। रजत की टीम ने ही बीजेपी को रिसर्च कर बताया था कि वहां गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहिए। जनता के बीच किस तरह का संदेश पार्टी देगी, उसे रजत की टीम तय करती थी।
दिल्ली और बिहार में मिली हार के बाद असम में ऐतिहासिक जीत के साथ BJP एक बार फिर अपने लगातार बढ़ रहे स्वरूप में वापस लौटी है। असम में पहली बार सरकार बनने के साथ ही BJP का विस्तार अब उत्तर पूर्व में भी हो गया। बंगाल में ममता बनर्जी की दमदार वापसी हुई है वहीं तमिलनाडु में जयललिता ने इतिहास रचा है।
इस वक्त पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है जिसका सामान्य जनजीवन और जान-माल पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। कहर बरपाते पारे के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में सैकड़ों जानें जा चुकी हैं और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।
दिग्गज बैंक एचएसबीसी (हांगकांग एंड शंघाई बैकिंग कॉर्प) भारत से अपना बाजार समेटने की तैयारी में है। बैंक भारत में चल रही अपनी 50 में से 24 शाखाओं को बंद करने वाला है, यह ब्रांचें 14 शहरों में हैं। बैंक ने इसका कारण रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट को ऑनलाइन करना बताया है।
चीन की स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'कूलपैड मैक्स' भारत में लॉन्च कर दिया है। कूलपैड मैक्स ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर आधारित कंपनी के अपने यूजर इंटरफेस CoolUI 8.0 पर रन करता है। यह ड्यूल-सिम ड्यूल-सटैंडबाइ स्मार्टफोन है यानी यूजर एकसाथ दोनों सिमकार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में शिक्षित खिलाड़ियों की कमी भी उसके खराब प्रदर्शन के लिए एक कारण है। क्वेटा में पत्रकारों से बात करते हुए शहरयार ने कहा कि वर्तमान टीम में केवल मिसबाह उल हक ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्नातक हैं।
No comments:
Post a Comment