सोनिया गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के लिए 'शहंशाह' शब्द के इस्तेमाल पर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई है। बीजेपी के नेताओं ने कहा है मोदी नहीं, गांधी परिवार 'शहंशाह' की तरह काम करता आया है। उधर, रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कहा है कि वाड्रा के पास लंदन में कोई बेनामी संपत्ति नहीं है।
सेना के बड़े हथियार डिपो में लगी आग के पीछे साजिश होने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रक्षा मंत्रालय ने सेना से पुलगांव डिपो में लगी आग पर रिपोर्ट मांगी है। सेना इस मामले में साजिश की आशंका को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा को एक विवादित आर्म्स डीलर की ओर से कथित तौर पर लंदन में 19 करोड़ रुपये की बेनामी कोठी देने संबंधी रिपोर्ट पर जारी बवाल को लेकर मोदी पर निशाना साधा है। सोनिया ने इसे सरकार की 'कांग्रेस मुक्त' भारत की साजिश करार दिया।
यूरोप के एक अमीर गांव ने 10 रिफ्यूजियों को रखने के मुकाबले एक करोड़ 96 लाख 47 हजार 680 रुपये जुर्माना भरना बेहतर समझा। स्विटजरलैंड में कोटा के हिसाब से इस गांव को 10 रिफ्यूजियों को रखना था। अइबर्विल-लीली के इस खूबसूरत से गांव के निवासियों ने रिफ्यूजियों ने नहीं रखने के पक्ष में वोट किया। स्विस सरकार ने 50,000 शरणार्थियों को देश में पनाह देने के लिए कोटा सिस्टम बहाल किया है।
दशकों से देशों को उनकी आर्थिक हालत और उनके जीवन स्तर के आधार पर 'विकसित' और 'विकासशील' देश के श्रेणियों में बांटा गया है। विश्व बैंक अब सटीक तरीके से देशों को उनकी अर्थव्यवस्थाओं के आधार पर बांटने वाला है। भारत, जो सालों से विकासशील देशों की श्रेणी में ही रहा है...
आज के वक्त में कार शौक से कहीं ज्यादा जरूरत की शक्ल ले चुकी है। सड़क पर ट्रैफिक का खौफ देखते हुए ऑटोमैटिक कारों की ओर दिल खिंचा चला जाता है। हम आपके लिए लेकर आए हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती और दमदार टॉप ऑटोमैटिक कारों का काउंटडाउन। इन सुपर सस्ती कारों के बारे में जानिए और खरीदकर घर ले आइए।
No comments:
Post a Comment