आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक प्रॉपेगैंडा विडियो जारी किया है। इस विडियो में एक बार फिर भारत पर हमले की धमकी दी गई है। विडियो में बोल रहे शख्स ने कश्मीर, बाबरी, गुजरात, मुजफ्फरनगर का बदला लेने की बात कही है।
देश की सबसे बड़ी पार्टी बनने की दिशा में BJP तेजी से बढ़ रही है और कांग्रेस की जगह खुद को मजबूत दावेदार की तरह पेश कर रही है। पांच राज्यों के विधानसभा नतीजे भी इस ओर संकेत करते हैं। देश की दो सबसे बड़ी नैशनल पार्टी BJP और कांग्रेस के हिस्से में विधानसभा की आधी से भी कम सीटें हैं।
इस हफ्ते के अंत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेहरान पहुंचेंगे तो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में नए युग की शुरुआत करेंगे या मौके को गंवा देंगे। नई दिल्ली और तेहरान का संबंध जितना बहुआयामी है उतना ही जटिल। दोनों देशों के बीच सदियों पुराना सांस्कृतिक और भाषायी संबंध रहा है। आधुनिक समय में दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक संबंध पर ज्यादा जोर है।
असम में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के भविष्य की योजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि असम जीत BJP के लिए एक और मील का पत्थर है। शाह ने कहा, 'पार्टी की दूरगामी योजना का एक चरण उत्तर पूर्व के राज्य असम में सरकार बनना है। हमारी निगाहें संसद से पंचायत तक BJP के विस्तार की है।'
सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा के अब तक के फिल्मी करियर का सबसे बेहतरीन किरदार है। सरबजीत के किरदार में हरियाणा के इस जाट स्टार की गजब परफार्मेंस देख आप दंग रह जाएंगे।
चीन की स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'कूलपैड मैक्स' भारत में लॉन्च कर दिया है। कूलपैड मैक्स ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर आधारित कंपनी के अपने यूजर इंटरफेस CoolUI 8.0 पर रन करता है। यह ड्यूल-सिम ड्यूल-सटैंडबाइ स्मार्टफोन है यानी यूजर एकसाथ दोनों सिमकार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
विराट कोहली क्रिकेट के 'सुपर बैटमैन' बन गए हैं। ऐसा लगता है कि उनका बैट क्रिकेट का हरेक रेकॉर्ड ध्वस्त कर देगा। एक समय सचिन तेंडुलकर जब रेकॉर्ड पर रेकॉर्ड तोड़ रहे थे तो उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन से होती थी। सवाल किए जाते थे कि क्या सचिन सर डॉन का फलां रेकॉर्ड तोड़ पाएंगे।
मोटर कंपनी फोर्ड इंडिया देश में काफी पॉप्युलर अपने कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल (एसयूवी) इकोस्पॉर्ट की करीब 49 हजार गाड़ियों को वापस मंगा रही है। इन गाड़ियों में खराब तेल लाइन, ब्रेक और पीछे की सीट में कुछ दिक्कतों के बाद इन्हें वापस मंगाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment