कई नैशनल पोल्स में यह बात सामने आई कि डॉनल्ड ट्रंप से हिलरी क्लिंटन पिछड़ती जा रही हैं। मतलब हिलरी क्लिंटन पर ट्रंप भारी पड़ते दिख रहे हैं। जो बिल्कुल अकल्पनीय था वह अब मुमकिन लग रहा है। यदि ट्रंप को अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुना जाना है तो उन्हें अभी राजनीतिक मैप की जटिलताओं से टकराना होगा।
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनिंग कैंप का एक ताजा विडियो सामने आया है। माना जा रहा है कि यह विडियो हाल ही में आतंकियों के एक ग्रुप ने शूट किया है। विडियो में दिखाए गए ट्रेनिंग कैंप के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में होने की बात कही जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार अब हरिद्वार और ऋषिकेश से सीधे लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाएगी। इस गंगाजल को ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। डाक विभाग की मदद से लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाया जाएगा।
एआईबी (ऑल इंडिया ब**द) के कमीडियन तन्मय भट्ट को भारत रत्न लता मंगेशकर और क्रिकेट जगत के सबसे चहेते खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर का मजाक उड़ाना काफी महंगा पड़ सकता है। बॉलिवुड से लेकर राजनीतिक जगत ने इस विडियो पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया जताई है। बीजेपी और राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने तो एआईबी के इस ऐक्ट को लेकर तन्मय भट्ट के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।
दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी सिस्को के चेयरमैन जॉन चैम्बर्स ने कहा कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर योजना बनानी चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी अभियानों 'मेक इन इंडिया' और 'स्टार्टअप इंडिया' का हवाला दिया।
No comments:
Post a Comment