चीनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका को भारत और चीन के सीमा विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के दोनों देशों के प्रयासों का सम्मान करना चाहिए। चीनी अधिकारी ने कहा है कि दोनों पड़ोसी देश इतने समझदार हैं कि वे अपने विवाद सुलझा सकें।
गया रोडरेज और फिर सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड पर घिरे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आकर दोनों मामलों में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। नीतीश ने पत्रकार राजदेव की हत्या की सीबीआई जांच का भी ऐलान किया।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और गाना गाया है। कहा जा रहा है कि गाने की क्लिपिंग पंजाब और गोवा में लोगों को लुभाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी। यह क्लिपिंग सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हो रही है।
देशभर के सरकारी और निजी कॉलेजों में मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सरकार का रुख कड़ा होता दिख रहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर सरकारी हस्तक्षेप के संकेत देते हुए सोमवार को कहा कि सरकार कोर्ट के फैसले पर राज्यों से बात कर रही है। जेटली पहले भी इस मामले में कोर्ट के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
रियो ओलिंपिक जाने के लिए 'रास्ते' तलाश रहे रेसलर सुशील कुमार ने अब कानूनी दांवपेज अपनाने का फैसला किया है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ओलिंपिक ट्रायल कराने से मना करने के बाद सुशील कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है।
पांच विकासशील देशों का समूह ब्रिक्स, बैंक के बाद अब क्रेडिट रेटिंग फर्म खोल सकता है। इसका उद्देश्य पश्चिमी देशों केफाइनैंस के क्षेत्र में एकाधिकार को खत्म करना होगा। 'क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फॉर इमर्जिंग मार्केट ' नाम से इसकी शुरूआत अक्टूबर में भारत में होने वाली ब्रिक्स समिट में होने की उम्मीद है।
कैंसर को मात देने वाले और विश्व कप 2011 में भारत की जीत के हीरो युवराज सिंह ने यहां बातचीत के दौरान इस खतरनाक बीमारी से जूझ चुके 17 बच्चों को विशेष टिप्स दिए। बीते दिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 24 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग में अहम जीत दिलाने वाले युवराज पीसीए स्टेडियम में बच्चों के समूह से बात कर रहे थे जिसमें से कई बच्चे सात या आठ साल के थे।
No comments:
Post a Comment