पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी के लिए 3 जगहों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। असम में शुरुआती रुझान में बीजेपी निर्णायक बढ़त बनाती दिख रही है। असम विधानसभा की कुल 126 सीटों के लिए हुए चुनाव में शुरुआती रुझान बीजेपी गठबंधन को 54 सीटों पर आगे बढ़ता दिखा रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल और केरल में भी बीजेपी पहली बार ठीक-ठाक प्रदर्शन करती दिख रही है।
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने रुझानों में भारी बढ़त बना ली है। बंगाल की सभी 294 सीटों पर रुझान आ गए हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी 219 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
असम के रुझान में बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली। असम विधानसभा की कुल 126 सीटों पर हुए चुनाव में शुरुआती रुझान बीजेपी की भारी बढ़त की ओर इशारा कर रहे हैं। बीजेपी गठबंधन 62 सीटों पर आगे चल रहा है। गौरतलब है कि असम में बीजेपी ने एजीपी जैसी अहम पार्टी के साथ गठबंधन कर रखा है।
सरकार अपने तीन बैंकों- यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के मर्जर पर भी गौर कर सकती है। नाम न छापने की शर्त पर फाइनैंस मिनिस्ट्री के एक अफसर ने बताया, 'इन तीन कमजोर बैंकों के अच्छी वित्तीय सेहत वाले बैंकों में मर्जर पर चर्चा हुई है। इस मामले में कई ऑप्शंस के बारे सोचा जा रहा है।'
No comments:
Post a Comment