देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आर्थिक नीतियों की देन पंचवर्षीय योजनाएं, अब जल्द ही इतिहास बन सकती हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने हालिया पंचवर्षीय योजना के बाद, इस नीति को 15 साल के अधिक विस्तृत समय के विजन से बदलने का फैसला लिया है। फिलहाल चल रही 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि अगले साल (2017) मार्च में पूरी हो रही है।
केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का अनुमान है कि 15 राज्यों में 57 सीटों पर होने वाले चुनाव के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की इन 57 सीटों के चुनाव के लिए गुरुवार को ऐलान कर दिया। ये चुनाव 11 जून को होंगे। BJP के एक सीनियर नेता ने बताया, 'हमें फायदा होगा और कांग्रेस की ताकत कुछ घटेगी। हालांकि, हम सदन में सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनने जा रहे हैं।'
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सताज अजीज ने गुरुवार को स्वीकार किया कि अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में पिछले तीन महीने से तनाव की स्थिति है। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन ने इस्लामाबाद के साथ F-16 डील में फंड नहीं देने की शर्त रख दी है जिससे तनाव को जमीन मिली है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के सक्रिय राजनीति में उतरने की अटकलें इन दिनों जोरों पर हैं। पार्टी के इंटर वॉर्ड क्रिकेट टूर्नमेंट कर्नावती प्रीमियम लीग को जय शाह के रीजनीतिक करियर के लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म माना जा रहा है। हालांकि, शहर के BJP अध्यक्ष ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में ही रह रहा है। एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में इस बात की पुष्टि होने का दावा किया गया है। इसके मुताबिक, दाऊद कराची के पॉश इलाके क्लिफटन में रह रहा है। इस स्टिंग ऑपरेशन में उसका बंगला भी दिखाया गया है, जिसका पता- D 13, ब्लॉक 4, क्लिफटन, कराची है।
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आर्थिक नीतियों की देन पंचवर्षीय योजनाएं, अब जल्द ही इतिहास बन सकती हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने हालिया पंचवर्षीय योजना के बाद, इस नीति को 15 साल के अधिक विस्तृत समय के विजन से बदलने का फैसला लिया है। फिलहाल चल रही 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि अगले साल (2017) मार्च में पूरी हो रही है।
No comments:
Post a Comment