UPSC 2015 की परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। इस बार की परीक्षा में सफल होने वाले कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो कि बेहद कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं। अपनी लगन और अकूत मेहनत के दम पर इन छात्रों ने UPSC की कठिन चुनौती पार की है। मिलिए, यह कारनामा करने वाले ऐसे ही 3 'गुदड़ी के लालों' से।
उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट के नतीजों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तत्काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। राहुल ने ट्वीट कर नतीजे को लोकतंत्र की विजय बताई, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस नतीजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबक लेंगे।
कर्नाटक के अंकोला में एक महिला को बेहद जहरीले सांप ने काटा, तो महिला ने डरने की जगह उस सांप को पकड़ा और उसके साथ हॉस्पिटल पहुंच गई। वह हॉस्पिटल से जानना चाहती थी कि यह सांप जहरीला तो नहीं है। मरुगड्डे के शिव गौड़ा की पत्नी लीलावती अपने खेत में काम कर रही थीं, तभी उन्हें सांप ने काट लिया।
बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी ड्राइवर ने मुंबई के एक कोर्ट में अपना गुनाह कबूल लिया। मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्याम राय ने सरकारी गवाह बनने के लिए लिए भी अपनी सहमति दी। राय ने कोर्ट में कहा कि वह किसी दबाव में आकर नहीं अपराधबोध की वजह से इसके लिए तैयार हुआ है।
लगातार दो साल मॉनसून खराब रहने, जलाशयों में पानी की कमी और भूजल के स्तर में लगातार जारी गिरावट के चलते देश के 10 सूखा प्रभावित राज्यों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। एसोचैम की स्टडी के मुताबिक खासतौर पर महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति हो गई है।
सरकार ने ग्लोबल ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी कंपनियों- बॉश और कमिंस से रेट्रोफिटिंग टेक्नॉलजी मुहैया कराने को कहा है, ताकि पुरानी डीजल गाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में बदला जा सके। गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण के मामले में समाधान नहीं ढूंढने को लेकर SC से मिली फटकार के बाद सरकार ने यह पहल की है।
No comments:
Post a Comment