शनिवार को पाकिस्तान में घुसकर अमेरिका ने ड्रोन हमले कर अफगान तालिबान चीफ मुल्ला अख्तर मंसूर को मार डाला। इस अमेरिकी कार्रवाई पर पाकिस्तान ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि अमेरिका ने उसकी संप्रभुता का उल्लंघन किया है। जब अफगानिस्तान में तालिबान का शासन था तब मंसूर वहां का एविएशन मंत्री था। उसी दौरान 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को आतंकियों ने हाइजैक कर लिया था।
दिनभर धूप में बंधे होने की वजह से गर्मी में एक ऊंट का दिमाग ऐसा सनका कि उसने अपने मालिक पर ही हमला बोल दिया। ऊंट ने अपने मालिक के सिर के टुकड़े कर दिए। घटना बाड़मेर जिले की है। शनिवार को 25 गांववालों ने मिलकर इस ऊंट को करीब 6 घंटे की मेहनत के बाद काबू में पाया।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल बढ़ाने पर अभी तक सरकार ने 'माथापच्ची' नहीं की है। इस बारे में फैसला अगस्त में हो सकता है। राजन का तीन साल टर्म सितंबर में खत्म हो रहा है। यह जानकारी एक सरकारी अफसर ने दी है।
कप्तान विराट कोहली के एक और अर्धशतक के दम पर रॉयल चैंलजर्स बेंगलोर रविवार को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराकर प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाइ किया। यह बेंगलोर की लगातार चौथी जीत थी। बेंगलोर ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही है।
No comments:
Post a Comment