कहते हैं कि जिन्हें दीवानगी की हद तक सफलता से प्रेम होता है, वह कभी खाली नहीं बैठते हैं। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 497 नंबर लाकर पूरे देश में टॉप करने वाली सुकृति को इसकी मिसाल माना जा सकता है। सुकृति को अब आईआईटी जेईई के रिजल्ट का इंतजार है।
राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक भावुक भाषण दिया। इस दौरान सोनिया ने राजीव के सपनों के भारत को याद किया और उनके मूल्यों पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री का सपना सशक्त और खुशहाल भारत था।
क्रब खोदने वाले पाकिस्तानी शाहिद बलूच कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पाकिस्तान की पोर्ट सिटी कराची पिछले साल प्रचंड गर्मी की चपेट में थी। तब 1,300 लोग मौत के मुंह में समा गए थे। इस बार एक कब्र खोदने वाले शख्स को तैनात किया गया है। तीन बड़े कब्र खोदे गए हैं जिनमें 300 से ज्यादा शवों को दफनाया जा सकता है।
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 438 टेस्ट विकेटों के साथ भारत के महानतम तेज गेंदबाज कपिल देव से आगे निकल गए हैं। कपिल ने टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए हैं। एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल और कुल विकेटों के आधार पर विश्व के छठे सबसे सफल गेंदबाज हैं। अब मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), अनिल कुम्बले (629), ग्लेन मैक्ग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) उनसे आगे रह गए हैं।
महिला सासंद ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से कुहनी लगने बाद दावा किया है कि उन पर निजी हमले किए जा रहे हैं। सांसद का कहना है कि उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया जा रहा है। कनाडा में इस हाई-प्रोफाइल वाकये पर अच्छा खासा विवाद हो गया है। बुरी तरह से आहत कनाडाई सांसद रुथ एलेन ब्रोसे ने कहा, 'मेरे ऑफिस में अनगिनत फोन आ रहे हैं।
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने पीएम नरेंद्र मोदी से शनिवार को हुई मुलाकात के दौरान कहा कि वह भारक में कंपनी के प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और रिटेलिंग की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। टिम कुक ने पीएम मोदी से भारत में ऐप्लिकेशन डिवेलपमेंट की भरपूर क्षमताओं का भी जिक्र किया।
मोटर कंपनी फोर्ड इंडिया देश में काफी पॉप्युलर अपने कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल (एसयूवी) इकोस्पॉर्ट की करीब 49 हजार गाड़ियों को वापस मंगा रही है। इन गाड़ियों में खराब तेल लाइन, ब्रेक और पीछे की सीट में कुछ दिक्कतों के बाद इन्हें वापस मंगाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment