सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में केंद्र सरकार की रजामंदी के बाद फ्लोर टेस्ट की तारीख 10 मई को तय की है। इस दिन दो घंटे के लिए राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाया जाएगा और इन्हीं दो घंटों में उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक दल के नेता हरीश रावत की किस्मत का फैसला हो जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान में पूर्व सीआईए स्टेशन चीफ को आईएसआई ने जहर दिया था। सीआईए के पूर्व प्रमुख मार्क केल्टन ने मई 2011 में उस छापेमारी का नेतृत्व किया था, जिसमें अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन मारा गया था। मार्क केल्टन को ऐबटाबाद में ओसामा के परिसर में छापेमारी के 2 महीने के बाद स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के तहत इस्लामाबाद से हटाया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके शांत स्वभाव और कम बोलने के लिए जाना जाता है।लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस के 'लोकतंत्र बचाओ मार्च' के दौरान मनमोहन सिंह का वह चेहरा दिखा, जो हमने पहले कभी नहीं देखा था।
आगे के स्लाइड्स में देखिए 'ऐंग्री मैन' का रूप अख्तियार किए मनमोहन सिंह की कुछ तस्वीरें...
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारतीय वायु सेना के रेकॉर्ड रूम में 'रहस्यमयी आग' लगने की घटना की CBI जांच के आदेश दिए जाएंगे। साल 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के महज आठ दिनों के भीतर यह आग लगी थी।
केंद्र सरकार ने अपनी प्रमुख योजनाओं के प्रचार में पिछले दो सालों के दौरान 600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, इनमें स्वच्छ भारत, स्किल इंडिया और मुद्रा जैसी योजनाएं शामिल हैं। सबसे ज्यादा पैसा स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार पर खर्च किया गया।
अगर आपकी जान बाइक्स में बसती हो, तो फिर पूरी संभावना है कि आप रॉयल एनफील्ड के भी दीवाने होंगे। अगर ऐसा है, तो अपनी इस पसंदीदा बाइक ब्रैंड को पहले से भी बेहतर अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाइए। इसकी पैरंट कंपनी आयशर मोटर्स ने इसे और उम्दा बनाने के लिए 600 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment