प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईरान यात्रा इस लिहाज से ऐतिहासिक है कि इसी दौरान ईरान में रणनीतिक चाबहार पोर्ट बनाने को लेकर शुरुआती हस्ताक्षर होने जा रहा है। ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसे ग्रोथ इंजन के रूप में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया-ईरान के संबंध में इस डील के साथ ही नए युग की शुरुआत होने जा रही है।
ईरान के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति के बीच बहुप्रतीक्षित चाबहार डील पर सहमति बन गई है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीटिंग के बाद मीडिया के समक्ष साझा बयान दिया। मोदी की यात्रा में जिस चाबहार पोर्ट को सबसे अहम माना जा है उस पर दोनों देशों के बीच समहति बन गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बीच ट्विटर पर सोमवार को जारी जबानी जंग बुरी तरह से तल्ख हो गई। दरअसल मामला कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के उस लेख से जुड़ा था जिसमें उन्होंने ट्विटर पर मिलने वाली धमकियों के बारे में आपबीती बताई थी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल बढ़ाने पर अभी तक सरकार ने 'माथापच्ची' नहीं की है। इस बारे में फैसला अगस्त में हो सकता है। राजन का तीन साल टर्म सितंबर में खत्म हो रहा है। यह जानकारी एक सरकारी अफसर ने दी है।
No comments:
Post a Comment