मेष (Aries): आज व्यग्रता रहेगी। किसी के साथ वाद-विवाद में न उतरें। आपका मानभंग न हो, ध्यान रखें। नए कार्य के प्रारंभ में निष्फलता मिलेगी।
वृषभ (Taurus): आर्थिक आयोजन प्रारंभ में कुछ अड़चन के साथ पूर्ण होते हुए लगेंगे। मित्रों-शुभेच्छकों से मिलन होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सहकारपूर्ण वातावरण रहेगा।
मिथुन (Gemini): परिवारजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। खर्च अधिक न हो इसका ध्यान रखें। आर्थिक लाभ होगा तो अवश्य परंतु मध्याह्न के बाद धन जाता रहेगा।
कर्क (Cancer): आज आपकी आय कम और व्यय अधिक होगा। आंखो के दर्द से व्यग्रता होगी साथ में मानसिक चिंता भी रहेगी। वाणी और वर्तन में ध्यान रखें।
सिंह (Leo): आज आपके मन में क्रोध और आवेश की भावना रहेगी। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। मन में व्यग्रता रहेगी।
कन्या (Virgo): व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी। वसूली के पैसे आएंगे। परिवार में भी आनंद का वातावरण रहेगा।
तुला (Libra): आज आपको शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा। व्यवसाय या व्यापार में आप उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे। पदोन्नति होगी। सरकारी कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे।
वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी की सलाह है कि आज विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें। व्यवसाय या व्यापार में परिस्थिति अनुकूल नहीं होगी। संतानों के साथ मतभेद होने की संभावना है।
धनु (Sagittarius): गणेशजी आज आपको सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। क्रोध करने से हानि होने की संभावना है। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता से आप व्यग्र रहेंगे।
मकर (Capricorn): आज पसंद के रिश्तेदारों के साथ घूमने-फिरने का और खान-पान का प्रसंग उपस्थित होगा। वाहन-सुख मिलेगा तथा मान-सम्मान भी मिलेगा। परंतु स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुंभ (Aquarius): आज आपको कार्य-सफलता और यश-कीर्ति मिलेंगे ऐसा गणेशजी कहते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सामाजिक रूप से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
मीन (Pisces): गणेशजी कहते हैं कि आजका आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा। कला के क्षेत्र में आपकी अभिरूची बढ़ेगी। मित्रों से हुई भेंट से आनंद होगा। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है।
(बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment