इंडिया के मुख्य कोच की रेस में अनिल कुंबले से हारकर टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री निराश जरूर होंगे। विदेश से छुट्टी मनाकर लौटे शास्त्री ने हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात की। पढ़ें बातचीत के अंश..
जूनागढ़ ऐग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी(JAU) को गिर की गायों के यूरिन में सोना मिला है।यूनिवर्सिटी की फूड टेस्टिंग लैब में 400 गिर गायों के यूरिन की जांच की गई। इस जांच में प्रति लीटर यूरिन में 3 से 10 मिली ग्राम सोने की मात्रा पाई गई।
सीरियाई सीमा में रूसी फाइटर जेट गिराने के बाद अकड़कर दो टूक बोलने वाले टर्किश प्रेजिडेंट रेजेप ताय्यीप एर्दुवां को व्लादिमीर पुतिन के सामने इस कदर झुकना होगा को किसी को भरोसा नहीं था। पिछले साल सीरियाई सीमा पर रूसी मिलिटरी जेट गिराने के मामले में अब तुर्की के राष्ट्रपति ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि ऐसा तुर्की ने जानबूझकर नहीं किया था। मॉस्को क्रेमलीन प्रवक्ता ने माफी की जानकारी दी है।
सोशल नेटवर्क के यूजर्स ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंका की बातों को शब्दशः ले लिया। राष्ट्रपति ने बेलारूस की राजधानी मिंस्क में नैशनल असेंबली में स्पीच दी थी। उन्होंने अपने नागरिकों से कड़ी मेहनत की बात करते हुए 'to strip and work' की अपील की थी।
भारत सोमवार को औपचारिक तौर पर मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल व्यवस्था (MTCR) में शामिल हो गया। इसके लिए बातचीत का दौर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान शुरू हुआ था। इस व्यवस्था में शामिल होने के साथ ही भारत को वैसी टेक्नॉलजी मिल सकेगी, जिससे मिसाइल, स्पेस और UAV प्रोग्राम को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भले ही सरकार की ओर से काला धन घोषित करने के लिए पेश की गई स्कीम का लोगों से फायदा उठाने को कहा है, लेकिन टैक्स चोरी करने वाले या इससे बचने वाले अधिकतर लोगों पर इसका असर शायद ही पड़ेगा।
इंडिया के मुख्य कोच की रेस में अनिल कुंबले से हारकर टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री निराश जरूर होंगे। विदेश से छुट्टी मनाकर लौटे शास्त्री ने हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात की। पढ़ें बातचीत के अंश..
No comments:
Post a Comment