आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अलका लांबा को गोपाल राय द्वारा मंत्री पद छोड़ने के मामले में पार्टी से इतर जाकर बयान देना भारी पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी ने मंगलवार को ही अलका लांबा को प्रवक्ता पद से हटा दिया है।
इशरत जहां मामले से संबंधित लापता फाइलों की जांच कर रहे एक सदस्यीय जांच आयोग ने कहा है कि सितंबर 2009 में कागजात 'जाने या अनजाने में हटाए गए या खो गए' थे। इस दौरान कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम गृहमंत्री थे।
लाभ के पद और 21 AAP विधायकों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ बहस के बाद शाम को मुख्यमंत्री ने यमुना के पुनर्रुत्थान और दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक कम करने से जुड़ी परियोजनाओं पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ चर्चा की।
शरीर में 24 सुइयों के साथ जीने को मजबूर 'नीडल बॉय' नाम से सुर्खियों में आए 15 महीने के हार्दिक को इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। हार्दिक के माता-पिता के पास बेटे के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। केजीएमयू में पीडियॉट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर हार्दिक को डेढ़ साल से हर दो या तीन महीने के बाद लगातार फॉलोअप के लिए बुला रहे हैं।
No comments:
Post a Comment