एनएसजी (परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह) में शामिल होने की भारत की तमाम कोशिशें नाकाम हो गई हैं। शुक्रवार को 48 देशों वाले इस समूह की अहम बैठक में सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी पर कोई फैसला नहीं हो पाया। एनपीटी (परमाणु अप्रसार संधि) पर साइन नहीं करने वाले देशों को समूह में शामिल नहीं करने का चीन समेत कुछ सदस्यों का रुख कायम रहा।
यूरोपियन यूनियन पर हुए जनमत संग्रह में ब्रिटिश जनता के ईयू से अलग होने के नतीजे के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस्तीफे की घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह शरद ऋतु से पहले इस्तीफा दे देंगे। पीएम ने कहा कि उन्होंने पद पर रहते हुए जो किया है उस पर उन्हें गर्व है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह जनमत संग्रह उनके लिए नहीं था लेकिन इसका डटकर सामना किया।
चीन समेत कुछ देशों ने एनपीटी (परमाणु अप्रसार संधि) का हवाला देकर एनएसजी (परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह) में शामिल होने की भारत की कोशिशों पर पानी डाल दिया है। आपको बताते हैं कि NPT आखिर है क्या? एनपीटी परमाणु हथियारों का विस्तार रोकने और परमाणु तकनीक के शांतिपूर्ण ढंग से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का एक हिस्सा है।
अपने 59 साल के इतिहास में यूरोपियन यूनियन शुक्रवार सुबह ब्रिटेन के अलग होने के बाद सबसे बड़े संकट में फंस चुका है। ब्रसल्ज स्थित यूरोपियन यूनियन के हेडक्वार्टर के लिए गुरुवार की रात किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। डच ऐंटी-इमिग्रेशन लीडर गीर्ट वाइल्डर्स ने ब्रेग्जिट के नतीजे के बाद नीदरलैंड में भी ईयू को लेकर जनमत संग्रह कराने की मांग की है।
ब्रिटेन के ईयू छोड़ने से पहले खुले भारतीय स्टॉक मार्केट में कुछ ही मिनटों के अंदर निवेशकों के करीब चार लाख करोड़ रुपए डूब गए। ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के शुरुआती नतीजे आते ही टोटल इन्वेस्टर वेल्थ 98 लाख करोड़ के नीचे पहुंच गई।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने ब्रिटेन के ईयू से अलग होने पर कहा कि भारत की बुनियाद मजबूत है और भारत इस झटके से ज्यादा प्रभावित नहीं होगा। राजन ने कहा कि आरबीआई मार्केट में सामान्य बनाए रखने के लिए लिक्विडिटी बनाए रखेगा।
क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रमुख और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली व पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ने अनिल कुंबले को रवि शास्त्री टीम इंडिया का कोच बनाने में अहम भूमिका निभाई है। गुरुवार को कुंबले ने रवि शास्त्री को 'पछाड़कर' भारतीय टीम के कोच का पद हासिल किया।
No comments:
Post a Comment