न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (एनएसजी) में एंट्री पर भारत चीन का समर्थन पाने के लिए हर कोशिश करने में जुटा है लेकिन चीन ने सोमवार को दो टूक कह दिया कि इस हफ्ते 48 देशों वाले इस ग्रुप की होने वाली मीटिंग में इंडिया को शामिल करने की बात अजेंडा में शामिल नहीं है।
केंद्र की मोदी सरकार ने विदेशी निवेश को लेकर बहुत बड़ा फैसला किया है। सरकार ने रक्षा और एयरलाइंस सेक्टर्स में 100% विदेशी निवेश की मंजूरी दे दी। डिफेंस सेक्टर में नई एफडीआई लिमिट को छोटे हथियारों और गोला-बारूद की मैन्युफैक्चरिंग पर भी लागू किया गया है।
28 देशों वाला यूरोपीयन यूनियन ब्रिटेन के अलग होने की आशंका से पीड़ित है। ब्रिटेन की जनता इस मुद्दे पर गुरुवार को मतदान करने वाली है कि उन्हें ईयू में रहना है या नहीं। यदि ब्रिटेन अलग होता है तो यह यूरोपीयन यूनियन के इतिहास का पहला वाकया होगा। हालांकि इससे पहले ग्नीनलैंड अलग हो चुका है लेकिन वह नेशन-स्टेट नहीं था। ग्रीनलैंड डेनमार्क के भीतर एक स्वायत देश है।
पंजाब चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देश के सभी बड़े अखबारों में फुल पेज ऐड दिया है। इस ऐड में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी एक चिठ्ठी प्रकाशित कराई है। इसमें उन्होंने सिख दंगों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी पर सवाल उठाए।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर भूख हड़ताल पर बैठे बीजेपी सांसद महेश गिरी का साथ देने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, 'अभी तक मैं राजन के पीछे पड़ा था, अब उसकी अंत्येष्टि होने वाली है। अब दिल्ली सरकार को बताऊंगा।'
केंद्र की मोदी सरकार ने विदेशी निवेश को लेकर बहुत बड़ा फैसला किया है। सरकार ने रक्षा और एयरलाइंस सेक्टर्स में 100% विदेशी निवेश की मंजूरी दे दी। डिफेंस सेक्टर में नई एफडीआई लिमिट को छोटे हथियारों और गोला-बारूद की मैन्युफैक्चरिंग पर भी लागू किया गया है।
No comments:
Post a Comment