दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई विधायकों को रविवार को हिरासत में लिया गया है। ये लोग पीएम नरेंद्र मोदी के आवास 7 आरसीआर के सामने सरेंडर करने जा रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें तुगलक रोड पर रोका। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मोदी उन्हें काम करने नहीं दे रहे हैं, इसलिए वह सरेंडर करने पहुंचे।
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पंपोर हमले में शहीद हुए 8 जवानों के प्रति बेहद संवेदनहीन बयान दिया है। उन्होंने इस हमले के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'यह रमजान का महीना है। अभी इफ्तार की पार्टी है। उस पर बात कीजिए और पार्टी का आनंद लीजिए।'
आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन को लेकर सुब्रमण्यन स्वामी ने पिछले दिनों कहा था कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह भारतीय नहीं हैं। इस पर आरएसएस के आर्थिक विचारक कहे जाने वाले एस. गुरुमूर्ति का कहना है कि राजन तमाम आर्थिक उदारवादियों के मुकाबले अधिक भारतीय हैं।
एक दिन पहले कैराना पर अपनी रिपोर्ट जमा कराते हुए बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के खिलाफ घृणा की राजनीति करने का आरोप लगाने वाले 5 साधुओं के एक समूह ने दावा किया है कि उन्हें लखनऊ से गाजियाबाद जाते वक्त जान से मारे जाने की धमकी मिली है।
ब्रिटेन की जनता की ओर से यूरोपियन यूनियन छोड़ने के फैसले पर मुहर लगाए जाने के बाद अब काफी चीजें बदलती दिखेंगी। ब्रेग्जिट का असर यूरोपियन यूनियन से ज्यादा ब्रिटेन पर दिखने वाला है। खासतौर पर यूरोपियन यूनियन की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले लंदन के स्वरूप में बड़ा बदलाव आ सकता है।
यूएस बेस्ड कंपनी बोस्टन डाइनैमिक्स ने घरेलू कामों में हाथ बंटाने के लिए एक रोबॉट को डिजाइन किया है। पैरों और आंखों के साथ कुत्ते या जिराफ की तरह दिखने वाला यह रोबॉटिक ऐनिमल क्यूट भी लगता है। इस रोबॉट का नाम है स्पॉट मिनी...
No comments:
Post a Comment