दिल्ली के 21 आप विधायकों को सुरक्षित करने से संबंधित बिल को राष्ट्रपति की ओर नामंजूर किए जाने को लेकर दिल्ली की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने जहां इस विवाद पर पीएम मोदी को घेरा, तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से उसे डबल अटैक का सामना करना पड़ा।
इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी के सीरिया में एक हवाई हमले में मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं के हवाई हमले में रविवार को बगदादी को मार गिराया गया।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाकर उन्हें लाभ का पद देने के आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आप के नेताओं ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस यह कहकर दिल्ली के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं कि दिल्ली में 21 विधायकों की सदस्यता रद्द होगी और फिर से चुनाव होंगे।
कोर्ट से मिली राहत के बाद उड़ता पंजाब टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें देश के कानून पर भरोसा है। फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा कि अगर यह फिल्म चुपचाप आती और रिलीज हो जाती तो इसका इतना प्रभाव नहीं होता।
इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ कोच के पद के लिए अनिल कुंबले का नाम सामने आने से इस पद की रेस अब और कठिन हो चुकी है क्योंकि बीसीसीआई ने अब तक सिर्फ दो नामों का खुलासा किया था जिसमें पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री और चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल का नाम शामिल था लेकिन अब उसने अनिल कुंबले के नाम का भी खुलासा किया है। बीसीसीआई ने बताया है कि उसके पास कोच पद के लिए 57 आवेदन आए हैं। आइये नजर डालते हैं उन खास नामों पर जो चीफ कोच पद की रेस में हैं और जानते हैं कि उनका अनुभव क्या है। क्लिक करें...
No comments:
Post a Comment