अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर सेंसर बोर्ड के कट की लड़ाई अब अदालत तक पहुंच गई है। बोर्ड की आपत्ति के खिलाफ फिल्ममेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। बोर्ड ने फिल्म में 89 कट लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीस डेट भी 17 जून से जुलाई शिफ्ट हो गई है।
मॉनसून ने केरल में दस्तक दी और प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। भारी बारिश के चलते भूस्खलन से इडुक्की जिले में एक शख्स की मौत हो गई। भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख के. संतोष ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल और लक्षद्वीप में आ गया है।
भारतीय अमेरिकी दौरे पर गए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को मंगलवार को अमेरिकी सरकार ने चोल कालीन गणेश की मूर्ति और 200 दूसरी चोरी हो गई भारतीय कलाकृतियां सौंपीं। भारत को इन दिनों विदेशों से चोरी किए गए प्राचीन और कीमती सामान वापस मिल रहे हैं तो इसके पीछे विदेश कूटनीति के साथ ही एक संगठन का भी हाथ है।
वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज लिंडल सिमंस ने एक राज का खुलासा किया है। वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले सिमंस ने कहा है कि विराट कोहली ने उकसावे ने उन्हें वह पारी खेलने के लिए प्रेरित किया।
कानून की छात्रा जीशा की हत्या ने केरल के साथ पूरे देश को झकझोर दिया। मामले की जांच अभी भी चल रही है। पुलिस ने जब जीशा की हत्या के संदिग्धों का स्केच जारी किया तो गुनहगार को सजा दिलाने के लिए देखते-देखते स्केच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे केरल के एक युवा की जिंदगी और सपने जरूर बिखर रहे हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि देश से गरीबी हटानी है तो प्रति व्यक्ति आय को 6,000 हजार डॉलर यानी 4 लाख रुपये तक करना होगा। पत्रकारों से बात करते हुए राजन ने कहा कि एक स्तर पर हम अब भी 1,500 डॉलर प्रति व्यक्ति आय वाली अर्थव्यवस्था है।
अब हम टेक्नॉलजी के ऐसे दौर में प्रवेश कर चुके हैं, जहां एक कम्प्यूटर हजारों लोगों का काम अकेले ही मिनटों में कर सकता है। विप्रो में 3000 से भी ज्यादा सॉफ्टवेयर इंजिनियरों को एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टूल से रिप्लेस किया जा रहा है।
वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज लिंडल सिमंस ने एक राज का खुलासा किया है। वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले सिमंस ने कहा है कि विराट कोहली ने उकसावे ने उन्हें वह पारी खेलने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment