भले ही चीन समेत दुनिया भर में मंदी का माहौल हो, लेकिन भारत की स्थिति चमकदार है। विश्व बैंक के प्रेजिडेंट ने जिम योंग किम ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत ने बीते दो सालों में जोरदार सफलता हासिल की है और वह एक चमकदार स्थान के तौर पर उभरा है।
चीन ने NSG में भारत को मिले समर्थन को रोक पाने में नाकाम रहने के बाद मध्यस्थता करने वाले प्रमुख अधिकारी वांग कुन और विदेश मंत्रालय के हथियार नियंत्रण विभाग के प्रमुख को जोरदार फटकार लगाई है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गुरुवार को फिर एक बार बड़े धमाके से दहल गई। शहर के दक्षिणी हिस्से में हुए आत्मघाती विस्फोट में 40 सुरक्षा जवानों के मारे जाने की खबर है। अफगानिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है।
छह साल बाद बांग्लादेश से घर वापस लौटे सोनू ने अपनी मां के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय की कोशिशों के बाद ही सोनू की घर वापसी हो सकी। सुषमा से मिलने पहुंचे सोनू और उनकी मां ने विदेश मंत्री के पैर भी चुए। जवाब में उन्होंने गर्मजोशी से मां-बेटे का स्वागत किया।
भले ही चीन समेत दुनिया भर में मंदी का माहौल हो, लेकिन भारत की स्थिति चमकदार है। विश्व बैंक के प्रेजिडेंट ने जिम योंग किम ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत ने बीते दो सालों में जोरदार सफलता हासिल की है और वह एक चमकदार स्थान के तौर पर उभरा है।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहते हैं। अपने कार्यक्रमों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर वह लगातार अपने प्रशंसकों से मुखातिब होते रहते हैं। सचिन इन दिनों विदेश दौरे पर हैं और अपने इस दौरे की तस्वीरें भी वह साझा कर रहे हैं
No comments:
Post a Comment