भारतीय जनता पार्टी की इलाहाबाद में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की नजर उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव पर है। इलाहाबाद में इस बैठक के जरिए बीजेपी संदेश देना चाह रही है कि उत्तर प्रदेश उसकी रणनीति का अहम हिस्सा है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कराएगी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने साल 2016 का अपना पहला खिताब जीत लिया है। साइना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को 11-21, 21-14, 21-19 से हराया। 7.5 लाख डॉलर की इनामी राशि के टूर्नमेंट के फाइनल में साइना ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद शानदार वापसी की
अमेरिका के फ्लोरिडा के एक गे नाइट क्लब में रविवार को एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 25 लोगों के घायल होने की खबर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग करने वाला हमलावर सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई में मारा गया है।
राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के चालू दौर के परिणाम सामने आने के बाद सत्तारुढ़ एनडीए को विपक्षी यूपीए पर बढ़त हासिल हो गई है, लेकिन वह अभी भी महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए जरूरी बहुमत से पीछे है और उसे क्षेत्रीय दलों पर निर्भर रहना पड़ सकता है, जो महत्वपूर्ण बने रहेंगे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना में हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर सियासत तेज होती हुई दिख रही है। BJP ने इस मामले की जांच के लिए नौ सदस्यों की एक टीम कैराना भेजने का फैसला किया है। पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के चीफ केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि जांच कमिटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चेतावनी दी है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकनॉमी चीन को जल्द से जल्द अपने लगातार बढ़ते कॉर्पोरेट ऋण पर काबू पाना होगा।
पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली नई नवेली भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को दूसरे वनडे इंटरनैशनल में मैच में भी मेजबान जिम्बाब्वे को हराकर क्लीन स्वीप की दिशा में अगला कदम बढाने उतरेगी। भारत ने पहले मैच में जिम्बाब्वे को हर विभाग में मात दी और महेंद्र सिंह धोनी का इरादा इस प्रदर्शन को दोहराने का होगा।
No comments:
Post a Comment