जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर ने दावा किया है कि भारत ने उसे पकड़ने के लिए तालिबान को पैसे ऑफर किए थे। अजहर के मुताबिक यह ऑफर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की हाइजैक फ्लाइट IC-814 के बदले हुई उसकी रिहाई के बाद तत्कालीन भारतीय विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने दिया था।
मुंबई के मालाबार हिल इलाके में समंदर किनारे बना सरकारी बंगला 'रामटेक' हाल तक सत्ता के बड़े केंद्र के तौर पर जाना जाता था लेकिन अब यहां कोई नहीं रहना चाहता है, मानो कोई 'अपशगुन' जुड़ गया हो इससे... इस बंगले में रहने वाले चार आखिरी बड़े नाम हैं, विलासराव देशमुख, गोपीनाथ मुंडे, छगन भुजबल और एकनाथ खडसे।
मकान खरीदने वालों के लिए साल 2016 अच्छा दिख रहा है। टैक्स बेनेफिट्स बढ़े हैं, ब्याज दर घटी है, प्रॉपर्टी के दाम अगर बहुत घटे नहीं हैं तो ज्यादा बढ़े भी नहीं हैं और अफोर्डेबल सेगमेंट्स में नई लॉन्चिंग भी हुई हैं। ऐसे में कई लोग मकान खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे। वे लोन की अच्छी डील के लिए बैंकों के ऑफर भी तौल रहे होंगे। अगर आपको दोनों मोर्चों पर डिस्काउंट मिल जाए तो भी नियमों की जानकारी न होने पर आपका टैक्स बिल बड़ा हो सकता है। मोटी बात तो सभी जानते हैं कि मूल कर्ज के भुगतान के लिए सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक और ब्याज भुगतान के लिए सेक्शन 24 के तहत 2 लाख रुपये तक का क्लेम आप कर सकते हैं। आइए, आगे की स्लाइड्स में होम लोन पर ऐसे दूसरे टैक्स बेनेफिट्स पर डालते हैं एक नजर:
इंदिरा और निक्सन की आपसी कड़वाहट का दौर गुजरे काफी वक्त बीत गया है। दोनों देशों के आपसी ताल्लुकात काफी आगे आ गए हैं। मोदी सोमवार को US पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों में आधिकारिक सामरिक संधि की संभावना नहीं है, लेकिन इतना जरूर होगा कि अमेरिका और भारत के आपसी रिश्ते बेहद मजबूत होंगे।
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट के पद पर तैनात आईएएस अक्षत गुप्ता (39 साल) की रविवार को जीआईपी मॉल में खाना खाने के दौरान हार्ट फेल से मौत हो गई। अक्षत गुप्ता 2006 बैच के आईएएस अफसर थे। अक्षत अपनी आईपीएस पत्नी के साथ छुट्टी लेकर शनिवार को ही पैरंट्स के पास यहां आए थे।
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन मंगलवार की मॉनिटरी पॉलिसी में इंट्रेस्ट रेट या बैंकिंग सिस्टम में कैश पर क्या करेंगे, इसमें बहुत कम लोगों की दिलचस्पी है। हर कोई यही जानना चाहता है कि वह दूसरे टर्म में रहेंगे या जाएंगे? हालांकि, ज्यादातर एक्सपर्ट्स का कहना है कि मंगलवार को रेट में बदलाव नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment