शनिवार को लास वेगस में डॉनल्ड ट्रंप की एक रैली में एक सुरक्षाकर्मी से बंदूक छीनने की कोशिश करने वाला शख्स ट्रंप को गोली मारना चाहता था। कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेज के आधार पर कहा जा रहा है कि अरेस्ट किए जाने वाले 19 वर्षीय माइकल स्टीवन सैंडफोर्ड ब्रिटिश नागरिक है। सैंडफोर्ड को जल्द ही नेवादा की अदालत में पेश किया जाएगा।
चीन एनएसजी (न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप) की बैठक में जब भारत की तरफ से 'मेंबरशिप की कोशिश' की बात करता है, तो वह पूरी तरह गलत नहीं है। दरअसल, एनएसजी में भारत की एंट्री को ब्लॉक करने के लिए चीन आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है। नतीजतन, एनएसजी के मेंबर चीन के अड़ंगा लगाने की सूरत में अनौपचारिक तौर पर वैकल्पिक प्लान की बात कर रहे हैं।
21 जून को योग दिवस पर पीएम मोदी ने चंडीगढ़ में 30 हजार लोगों के साथ योग किया। इस दौरान वह योगी से लेकर योगगुरु और योग इंस्ट्रक्टर तक की भूमिका में नजर आए। आप भी देखिए, मोदी के अलग-अलग अंदाज-
पूरी दुनिया 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। इस मौके पर देशभर में जगह-जगह खास कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उधर शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग ना माने जाने से नाराज नीतीश कुमार ने इस दिन बिहार में विश्व संगीत दिवस मनाने का फैसला किया है। मालूम हो कि 21 जून को विश्व संगीत दिवस भी मनाया जाता है।
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन भले ही अपने प्रशंसकों के बीच रॉक स्टॉर की इमेज रखते हों, लेकिन कई ऐसे लोग, कंपनियां और बैंक भी हैं, जो राजन की विदाई पर दिल खोलकर खुशियां मना सकते हैं। क्लिक करें...
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने सोमवार को जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही धोनी की सेना ने पहले मैच में मिली करीबी हार का बदला ले लिया और सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली।
No comments:
Post a Comment