चीन के सरकारी टेलिविजन CCTV9 पर हाल में प्रसारित किए गए एक डॉक्युमेंट्री में मुंबई टेरर अटैक में लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान में मौजूद उसके आकाओं की भूमिका को हाइलाइट किया है। इस आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। चीन की नीति में इस बदलाव की टाइमिंग भी बेहद अहम है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से मोदी सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग पर हमला बोला है। अब केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि नजीब जंग मोदी सरकार के लिए उनकी जासूसी कर रहे हैं।
आधी सदी पहले 6 जून, 1966 स्वतंत्र भारत के आर्थिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिवस साबित हुआ। 6/6/66 को ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रुपये की कीमत 36.5% घटा दी जिससे रुपये के मुकाबले डॉलर की कीमत 57.4 प्रतिशत बढ़ गई। इंदिरा के इस फैसले के खिलाफ देश के कोने-कोने से तीखी प्रतिक्रिया आई।
उदयपुर की ब्लॉगर ने पति और ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। सूइसाइड नोट के आधार पर उदयपुर पुलिस ने डॉक्टर भारत गाधवी और उनके बेटे डॉ. हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर पुलिस के अनुसार डॉक्टर भारत मेडिकल ऑफिसर हैं वहीं उनके बेटे डेंटिस्ट हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। केंद्रीय बैंक ने रीपो रेट बिना बदलाव के 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने महंगाई बढ़ने की आशंका को इस फैसले की वजह बताया।
ब्रेंडन मैककुलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था आईसीसी पर मैच फिक्सिंग के मामलों को 'हल्के' में लेने का आरोप लगाया है। पूर्व किवी कप्तान ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम के पूर्व साथी क्रिस केयर्न्स के खिलाफ सबूत मुहैया कराए थे।
No comments:
Post a Comment