भारत की न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में एंट्री का विरोध कर रहे चीन के खिलाफ अब नई दिल्ली से कुछ नहीं कहा जाएगा। इस मामले पर दोनों देशों के बीच पहले ही काफी तल्खी आ चुकी है और अब भारत को लग रहा है कि ज्यादा बयानबाजी से ड्रैगन का मूड खराब न हो जाए। इसलिए अब मोदी चीन को मनाने की कमान संभालेंगे।
26 नवंबर 2008 को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हुए आतंकी हमले के करीब आठ साल बाद पता चला है कि इस हमले के वक्त तत्कालीन गृह सचिव मधुकर गुप्ता और कुछ वरिष्ठ अधिकारी पाकिस्तान के खूबसूरत हिल स्टेशन मरी में रुके हुए थे।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, हरियाणा समेत सात राज्यों में राज्यसभा के लिए आज चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग ने राज्यसभा उम्मीदवारों की धुकधुकी बढ़ा दी है। खासतौर पर यूपी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का मामला काफी दिलचस्प हो गया है।
सितंबर 2014 में गुजरात से एटा वाइल्डलाइफ लॉयन सफारी पार्क में आए शेरों को अखिलेश सरकार नहीं संभाल पा रही है। यूपी सीएम अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के इस ड्रीम प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब दो साल पहले गुजरात के गिर से 11 शेर मंगाए गए थे।
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि SBI और 10 अन्य सरकारी बैंकों को 2020 तक 1.2 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत होगी जो इन बैंकों को सरकारी योजना के तहत मिलने वाली प्रस्तावित पूंजी से कहीं ज्यादा है। सरकार ने 22 सरकारी बैंकों के लिए 2019 तक कुल 70,000 करोड़ रुपए देने की योजना शुरू की है।
बीसीसीआई के नए मुखिया अनुराग ठाकुर ने सन 2000 में एकमात्र प्रथम श्रेणी मैच खेला था। 7 गेंदें खेलकर वह एक भी रन नहीं बना पाए, लेकिन गेंदबाजी कर 2 विकेट उन्होंने जरूर झटके। किसे पता था कि भविष्य में एक दिन वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे।
No comments:
Post a Comment