विधायक को गिरफ्तार किए जाने पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में आपातकाल लागू कर दिया है। केजरीवाल ने लिखा, 'मोदी ने दिल्ली में आपातकाल घोषित कर दिया है। दिल्ली के चुने हुए विधायकों को गिरफ्तार किया जा रहा है, छापेमारी हो रही है और उन्हें आतंकित किया जा रहा है।'
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन पर उनके प्रतिद्वंद्वी डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय नेताओं से पैसे लेने का आरोप लगाया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि हिलरी ने अपने फैमिली फाउंडेशन के लिए भारतीय नेताओं और संस्थाओं से पैसे लिए।
किम कर्दिशां के पति कान्ये वेस्ट ने शुक्रवार को लॉस एंजिलिस में अपने फैंस के सामने एक सनसनीखेज विडियो जारी किया। 'द लाइफ ऑफ पाब्लो' के लिए उनके लेटेस्ट म्यूजिक विडियो 'फेमस' में 12 सिलेब्रिटीज को एक बिस्तर में न्यूड दिखाया गया है, जिसमें डॉनल्ड ट्रंप भी शामिल हैं।
एनएसजी मेंबरशिप न मिलने के जवाब में भारत ने पैरिस क्लाइमेट अग्रीमेंट के क्रियान्वयन को टालने का फैसला लिया है। 48 देशों की सदस्यता वाले एनएसजी कार्टेल में भारत की सदस्यता को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका।
जैसन रॉय एलेक्स हेल्स के नाबाद शतकों की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को दस विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य था और उसने 34.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 256 रन बनाकर पांच मैंचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।
No comments:
Post a Comment