पिछले दो सालों से पाकिस्तान में नवाज शरीफ शासन की छवि एक निस्सहाय सरकार की बनी है। पनामा पेपर्स में नवाज शरीफ के नाम आने के बाद स्थिति और बिगड़ी। सर्जरी के कारण भी नवाज शरीफ अहम कामकाज से दूर हैं। इन सब वाकयों के बीच पाकिस्तानी पीएम शरीफ बुरी तरह से आलोचना की चपेट में हैं।
रघुराम राजन के दूसरे कार्यकाल के मुद्दे पर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के सीनियर लोगों ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं। इनमें दोनों पक्षों ने राजन की सार्वजनिक छवि और कामकाज के कुछ पहलुओं पर ऐतराज जताया था। इन बैठकों में कुछ वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों और कुछ पूर्व बैंकरों से भी राय ली गई थी। मोदी सरकार ने इन बैठकों से निकली राय को एक अहम इनपुट के रूप में लिया।
पाकिस्तानी हिन्दू काउंसिल (पीएचसी) ने रविवार को आरोप लगाया कि हिन्दुओं के पवित्र शब्द ऊँ लिखे जूते सिंध प्रांत के टांडो आदम शहर में बेचे जा रहे हैं। पीएमएल-एन के नेता और पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के चीफ डॉ रमेश कुमार वांकवानी ने कहा कि पिछले तीन सालों से टांडो आदम के दुकानदार हिन्दुओं के पवित्र शब्द ऊँ लिखे जूते ईद के मौके पर बेच रहे हैं।
भारत में अपनी जड़ें फैला रहे आतंकी संगठन IS (इस्लामिक स्टेट) जैसे एक संगठन ने हिंसा की कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद सुरक्षित ठिकाने के लिए माओवादियों से संपर्क करने की नाकाम कोशिश की थी। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 25 युवकों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है।
मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर के बाद अब दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी। अभी वाराणसी से राजधानी दिल्ली की 782 किलोमीटर की दूरी तय करने में जहां 12 घंटे से भी अधिक समय लग जाता है वहीं कहा जा रहा है कि बुलेट ट्रेन से यह दूरी सिर्फ 2 घंटे 40 मिनट में में तय कर ली जाएगी।
रघुराम राजन के दूसरे कार्यकाल के मुद्दे पर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के सीनियर लोगों ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं। इनमें दोनों पक्षों ने राजन की सार्वजनिक छवि और कामकाज के कुछ पहलुओं पर ऐतराज जताया था। इन बैठकों में कुछ वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों और कुछ पूर्व बैंकरों से भी राय ली गई थी। मोदी सरकार ने इन बैठकों से निकली राय को एक अहम इनपुट के रूप में लिया।
No comments:
Post a Comment