ब्रिटेन यूरोप से अलग क्यों होना चाह रहा है? पूरे ब्रेग्जिट (ईयू से ब्रिटेन एग्जिट) मुहिम में एक बात प्रमुखता से उभरकर सामने आई कि ब्रिटिश नागरिकों के बीच प्रवासियों का भय बनाया गया है। ब्रिटेन को ईयू से अलग करने की मुहिम चलाने वाले नेताओं का कहना है कि ईयू की उदार प्रवासी नीति के कारण ब्रिटेन में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है और आने वाले दिनों में यहां के मूल नागरिकों के लिए ये संकट पैदा कर सकते हैं।
आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने प्रतिद्वंद्वी देश चीन को लेकर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हमें चीन से प्रतिस्पर्धा करने बजाय उससे 'प्रेरणा' लेनी चाहिए। राजन ने कहा कि उम्मीद है कि भारत 10 से 15 साल बाद उस मुकाम पर पहुंच जाएगा, जहां आज चीन खड़ा है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और यूरोपियन यूनियन के विरोधियों ने बुधवार शाम तक वोटर्स को अपने-अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश की। ब्रिटेन को यूरोपीयन यूनियन में रखने के पक्षधरों और विरोधियों के बीच मुकाबला कांटे का है। दोनों तरफ वोटर्स के रुझानों में कोई बड़ा फर्क नहीं है। ब्रिटेन यूरोपीयन यूनियन में रहेगा या नहीं इस पर आज जनमत संग्रह कराया जा रहा है।
लंबे समय से अटकी कई रक्षा परियोजनाओं और खरीदों पर जल्द ही निर्णायक फैसला हो सकता है। DAC की शनिवार को एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें इन सभी पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि रक्षामंत्री पर्रिकर भारत की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए 1 लाख करोड़ के रक्षा सौदों की योजना बना रहे हैं।
सिटी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक अजीब ट्वीट देखने को मिला। इसमें पूछा गया था कि इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक ऐंड सीरिया (ISIS)कैसे जॉइन किया जा सकता है।सिटी पुलिस इस ट्विटर हैंडल की जानकारी इक्ट्ठी करने में लगी हैं।
आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने प्रतिद्वंद्वी देश चीन को लेकर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हमें चीन से प्रतिस्पर्धा करने बजाय उससे 'प्रेरणा' लेनी चाहिए। राजन ने कहा कि उम्मीद है कि भारत 10 से 15 साल बाद उस मुकाम पर पहुंच जाएगा, जहां आज चीन खड़ा है।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे का सीमित ओवरों की सीरीज का दौरा युवा खिलाड़ियों के लिये अच्छा अनुभव बताया। धोनी ने कहा कि खिलाड़ियों को वनडे के बजाय टी20 से अधिक सीख मिली। भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टी20 सीरीज 2-1 से जीती।
No comments:
Post a Comment