रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के दूसरा टर्म लेने से इनकार कर दिया है। इसके बाद RBI के नए चीफ की तलाश शुरू हो गई है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि आरबीआई गवर्नर पद के लिए सरकार की लिस्ट में 7 लोग शामिल हैं।
कर्नाटक के नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की ओर से प्रदेश में दिन-रात काम करने के निर्देश मिले हैं। ये निर्देश आगामी 2018 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिए गए हैं।
एनएसजी में भारत को शामिल करने को लेकर रूस ने अपना समर्थन दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि इस ग्रुप में भारत की एंट्री को लेकर वह काफी सकारात्मक हैं। बता दें कि चंद दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से फोन पर बात की थी और उनसे इस मुद्दे पर समर्थन मांगा था।
रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के दूसरा टर्म लेने से इनकार कर दिया है। इसके बाद RBI के नए चीफ की तलाश शुरू हो गई है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि आरबीआई गवर्नर पद के लिए सरकार की लिस्ट में 7 लोग शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक रोबॉट लैब से भागकर सड़क पर आ गया। अगर यह सिर्फ एक मीडिया स्टंट नहीं है तो इसे रोबॉट क्रांति की तरफ से विद्रोह का पहला कदम कहा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह रोबॉट अपने टेस्टिंग पीरियड में था...
टीम इंडिया के मुकाबले अपेक्षाकृत तौर पर कमजोर मानी जा रही जिम्बाब्वे की टीम ने शनिवार को उलटफेर करते हुए 2 रन से टी-20 मुकाबला जीत लिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था।
No comments:
Post a Comment