कोच पद के इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री की अनदेखी से जुड़े विवाद को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले ने बुधवार को कहा कि प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा खिलाड़ी हैं और उनके अलावा कोई और नहीं।
केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 23.6 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी किए जाने को हरी झंडी दी गई है। कैबिनेट ने मूल वेतन में 14.27 पर्सेंट और भत्तों आदि को मिलाकर 23.6 प्रतिशत के इजाफे को मंजूरी दी है। हालांकि इसे कम बढ़ोतरी माना जा रहा है। वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू होगी।
पाकिस्तान की चिंता अमेरिका और भारत की दोस्ती से लगातार बढ़ती जा रही है। चीन भी इसे लेकर एक हद तक सतर्क है। मंगलवार को चीन के सरकारी मीडिया ने अमेरिका द्वारा भारत को मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रेजीम (एमटीसीआर) में शामिल करने पर अपनी व्यथा जाहिर की थी। एमटीसीआर में चीन को जगह नहीं मिली है।
सलमान खान ने अपने रेप वाले बयान पर माफी नहीं मांगी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलमान खान को उनके विवादास्पद कॉमेंट के लिए माफी मांगने को कहा था। NCW ने इसके लिए सलमान खान को सात दिनों की मोहलत भी दी थी।
गोविंदराजन ने बातचीत में कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि यदि सरकार ने राजन पर हमलों के जवाब में यदि सरकार ने पहले ही प्रतिक्रिया दी होती तो शायद वह 4 सितंबर को आरबीआई छोड़ने का फैसला न लेते।' पीएम नरेंद्र मोदी ने राजन पर हमलों को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि इस तरह की चीजें गलत हैं।
केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 23.6 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी किए जाने को हरी झंडी दी गई है। कैबिनेट ने मूल वेतन में 14.27 पर्सेंट और भत्तों आदि को मिलाकर 23.6 प्रतिशत के इजाफे को मंजूरी दी है। हालांकि इसे कम बढ़ोतरी माना जा रहा है। वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू होगी।
कोच पद के इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री की अनदेखी से जुड़े विवाद को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले ने बुधवार को कहा कि प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा खिलाड़ी हैं और उनके अलावा कोई और नहीं।
No comments:
Post a Comment