शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन में बुक लॉन्चिंग के एक कार्यक्रम में देखा गया है। खास बात है यह है कि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लंदन में भारत के राजदूत थे। इससे भारत सरकार के लिए बेहद शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत यह मानता है कि उसके आर्थिक विकास से पड़ोसी देशों को भी फायदा मिलना चाहिए। पीएम मोदी ने शनिवार को दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जाफना में भारत की मदद से दोबारा बनाए गए स्टेडियम का उद्घाटन किया। श्रीलंका के राष्ट्रति मैत्रिपाला सिरीसेना समारोह के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे।
हॉस्टल की समस्या को देखते हुए चेन्नै के लोयोला कॉलेज ने छात्रों को रहने की जगह देने का एक नया तरीका निकाला है। इसके लिए कॉलेज स्टूडेंट्स का इंग्लिश टेस्ट ले रहा है और टेस्ट में कम से कम 20% मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स ही हॉस्टल में रह पाएंगे। टेस्ट में फेल होने वाले छात्रों को हॉस्टल छोड़ना होगा।
मध्य प्रदेश के पन्ना में एक चार वर्षीय बच्चे की उसी की चाची ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने सास से हुए विवाद का बदला लेने के लिए उसके पोते की हत्या कर दी। मृतक बच्चे का नाम कान्हा है और वह बीती 13 जून को अपने घर से अचानक गायब हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक रोबॉट लैब से भागकर सड़क पर आ गया। अगर यह सिर्फ एक मीडिया स्टंट नहीं है तो इसे रोबॉट क्रांति की तरफ से विद्रोह का पहला कदम कहा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह रोबॉट अपने टेस्टिंग पीरियड में था...
No comments:
Post a Comment