पांच देशों के दौरे पर गए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को स्विट्जरलैंड के बाद अमेरिका में भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनएसजी पर समर्थन जुटाते भारत का मिसाइल तकनीकी नियंत्रण और हस्तांतरण से जुड़ी संधि मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रिजीम में शामिल होने का रास्ता भी साफ हो गया है। भारत इसका 35वां सदस्य होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय यात्रा के दौरान मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से हुई उनकी बातचीत में चीन के लिए साफ निर्देश था। मोदी और ओबामा की बातचीत से साफ संकेत सामने आए कि दोनों देश एशिया-पसिफिक इलाके में किसी 'खास' मुल्क का प्रभुत्व नहीं चलने देंगे।
आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रदेश की नई राजधानी का नाम अमरावती प्राचीन बौद्ध गांव के नाम पर रखा है। प्रदेश सरकार ने इसके पीछे वजह बताई है कि लोगों को इस प्राचीन ऐतिहासिक महत्व वाले शहर से जोड़ने की कोशिश है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया में इसे लेकर इन दिनों न्यूक्लियर सिटी बनाने का दावा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया विदेश यात्राओं का एक मकसद यह भी रहा है कि न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) की मेंबरशिप के लिए भारत को ग्लोबल लेवल पर सपॉर्ट हासिल हो जाए। इस समय 48 देश NSG के सदस्य हैं। NSG परमाणु रिऐक्टरों के लिए जरूरी यूरेनियम के निर्यात को कंट्रोल करता है।
250 एकड़ के जवाहरबाग पर अवैध कब्जा करने का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव नहीं, बल्कि पंकज बाबा और तिवारी समूह है। यह हम नहीं, बल्कि 17 मई को शासन और मथुरा के अफसरों के बीच हुई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मिनट्स कह रहे हैं।
एशियाई देशों में की गई एक स्टडी से सामने आया है कि पाकिस्तान के कंप्यूटर्स खतरनाक वायरस की गिरफ्त में हैं। विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की एक स्टडी में यह संभावना व्यक्त की गई है कि एशियाई देशों में 10 में से कम से कम 4 कंप्यूटर मालवेयर की गिरफ्त में आ चुके हैं।
तेज गेंदबाज किगासो रबाडा के 13 रन देकर तीन विकेट की मदद से साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों से हरा दिया। मंगलवार को वेस्ट इंडीज में खेली जा रही ट्राएंगुलर सीरीज के मैच में साउथ अफ्रीका ने लो स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दी।
No comments:
Post a Comment