भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पाकिस्तान काफी बेचैन है। इस दौरे पर भारत-US में अहम समझौते हो सकते हैं। इस दौरे पर भारत को F-16 और F-18 के अपने यहां निर्माण होने और भारत को प्रेडेटर डोन मिलने जैसी कई रक्षा सौगातें मिल सकती हैं। पाकिस्तान की चिंता इसी बात को लेकर है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भले ही कहा हो कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी से होगा, लेकिन भगवा दल इस जंग में बीएसपी को भी हल्के में नहीं ले रहा है। बीजेपी दलित समुदाय से जुड़ी शख्सियतों से खुद को जोड़ने की कोशिश कर रही है।
आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' के टाइटल से सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा पंजाब शब्द को हटाने के निर्देश ने पंजाब की राजनीति में तूफान ला दिया है। इसके बाद से पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार पर विपक्ष को निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है।
वायु प्रदूषण की सबसे ज्यादा कीमत दिल्ली अदा कर रही है। हवा में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि जिंदगी से सीधे-सीधे करीब 6 साल कम हो रहे हैं, लोग समय से पहले मौत के शिकार हो रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र देश के ऐसे राज्य हैं जहां सबसे ज्यादा प्रीमैच्योर मौतें हो रही हैं।
दिल्ली का आरके पुरम इलाका। कैफे दिल्ली हाइट्स। अचानक वहां बैठे लोग खुशी से झूम उठे। उन्हें उस शख्स की एक झलक देखने को मिल गई थी जिसके पीछे सारे देश दीवाना है। वह और कोई नहीं भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली थे।
No comments:
Post a Comment