पाकिस्तान न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में अपनी दावेदारी जताने के साथ ही नॉर्थ कोरिया को परमाणु सामग्री बेचना जारी रखेगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमेरिका के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान दोनों काम एकसाथ जारी रखेगा। परमाणु व्यापार पर नजर रखने वाले इस सूत्र ने कहा है कि पाकिस्तान एनर्जी कमिशन (PAEC) की संस्थाएं प्रतिबंधित परमाणु सामग्री नॉर्थ कोरिया को देना जारी रखेगा।
48 देशों वाले न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत को शामिल करने को लेकर चीन का रुख साफ नहीं हो रहा है। चीन इस मसले पर लगातार टालमटोल या अस्पष्ट रुख के साथ सामने आ रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि चीन एनएसजी में भारत की सदस्यता के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करेगा।
साउथ चीन के यूलिन शहर में 10 दिनों का सालाना डॉग मीट फेस्टिवल शुरू हो गया है। चीन में और इंटरनैशनल लेवल पर भी इसका काफी विरोध हो रहा है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस फेस्टिवल में कुत्तों और बिल्लियों को बेहद क्रूर तरीके से मारकर खाया जाता है। इस फेस्टिवल को बंद करने के लिए शुरू की गई एक याचिका पर एक करोड़ 10 लाख दस्तखत कर चुके हैं।
PM नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने एक अहम फैसले में बुधवार को स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी। माना जा रहा है कि इस फैसले से सरकारी खजाने में लाखों करोड़ रुपये जमा होंगे। फैसले की घोषण करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'भारतीय इतिहास में स्पेक्ट्रम की यह सबसे बड़ी नीलामी होने जा रही है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पांच महीने पहले लॉन्च किए गए स्टार्टअप इंडिया कैंपेन में भागीदारी बढ़ाने के लिए उसमें बड़ा बदलाव किया जा सकता है। सरकार ने स्टार्टअप्स की तरफ से मान्यता के लिए ऐप्लिकेशन उम्मीद से कम आने पर हाल में इस कैंपेन का रिव्यू किया था।
PM नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने एक अहम फैसले में बुधवार को स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी। माना जा रहा है कि इस फैसले से सरकारी खजाने में लाखों करोड़ रुपये जमा होंगे। फैसले की घोषण करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'भारतीय इतिहास में स्पेक्ट्रम की यह सबसे बड़ी नीलामी होने जा रही है।'
No comments:
Post a Comment