भारत के नॉर्थ कोरियाई दूतावास में हॉन्ग योंग-इल नए सेक्रटरी हैं। वह दिल्ली के काफी व्यस्त इलाके लाजपत नगर में एक दो मंजिले इमारत में रहते हैं। यह अपार्टमेंट बहुत बड़ा है लेकिन गुमनाम सा है। जाहिर है भारत की राजधानी में अन्य डिप्लोमैट के मुकाबले हॉन्ग का आवास कमतर है। उन्होंने एक शर्ट पहनी है जिस पर छोटा सा बैज है।
भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने एक साथ 20 सैटलाइट लॉन्च करके अपना ही रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने एक साथ 10 सैटलाइट्स को लॉन्च किया था। पीएसएलवी-C34 कार्टोसैट-2 सीरीज के 727.5 किलो वाले सैटलाइट के साथ 19 अन्य सैटलाइट्स को लेकर अंतरिक्ष रवाना हो गया।
एक ट्रक इंजन को दुरुस्त करने में कितना वक्त लगता है? टाटा मोटर्स के ट्रकों को इसमें आम तौर पर दो दिनों से भी कम वक्त लगता है। भारतीय डिफेंस सर्विसेज में ज्यादातर ट्रक टाटा मोटर्स के ही हैं, लेकिन भारतीय सेना से जुड़ी ईएमई इसी ट्रक के एक इंजन को दुरुस्त में एक महीना का वक्त लगाती है।
नीति आयोग के एक पैनल ने मोदी सरकार को सुझाव दिया है कि रेल बजट को खत्म कर दिया जाए। आयोग के सदस्य विवेक देबरॉय की अध्यक्षता वाले इस पैनल का कहना है कि रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया जाना चाहिए। माना जा रहा है कि इस साल फरवरी में पेश किया गया रेल बजट आखरी साबित हो सकता है।
दूसरे T20 में जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंदने के बाद भारतीय टीम बुधवार को सीरीज के निर्णायक तीसरे और अंतिम T20 में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने वनडे सीरीज में जिंबाब्वे का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
No comments:
Post a Comment